Alia Siddiqui: ''वो हर मुद्दे में अपना टांग अड़ाती हैं'', Nawazuddin Siddiqui को सपोर्ट करने पर आलिया सिद्दीकी ने कंगना पर कसा तंज

Bigg Boss OTT 2: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ हाल ही में सलमान खान के शो  बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से  बेघर हो गई है. बिग बॉस के घर से बाहर आते ही आलिया सिद्दीकी  ने कंगना रनौत पर तंज कसा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Aaliya Siddiqui Slams Kangana Ranaut: इन दिनों अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी  बिग बॉस ओटीटी 2 की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि अब वह बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकी हैं. घर से बाहर आते आलिया ने कई लोगों पर निशाना साधा है इस बीच उन्होंने एक बार फिर पंगा क्वीन कंगना रनौत से पंगा ले लिया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सपोर्ट करने पर आलिया सिद्दीकी  ने एक्ट्रेस कंगना रनौत पर अपनी भड़ास निकाली है.

वीडियो अपलोड कर कंगना ने किया था नवाजुद्दीन सिद्दीकी  को सपोर्ट-

दरअसल, ये बात उस वक्त ही है जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी वाइफ आलिया सिद्दीकी के बीच विवाद चल रहे थे. जब आलिया ने बंगले के गेट के बाहर खड़े होकर सोशल मीडिया पर एक्टर के खिलाफ कई बातें कही थी.  इस वीडियो को लेकर कंगना ने अपना रिएक्शन दिया था कि, जब नवाज जैसे बड़े स्टार को उनकी ही वाइफ बेइज्जती कर रही है, ये सब देखकर मुझे रोना आ रहा था, अब कंगना के इसी बयान पर आलिया ने रिएक्ट किया है.

हर मुद्दे में अपना नाक घुसाती हैं कंगना- आलिया

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद आलिया ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कंगना के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मैं कंगना की बातो पर ध्यान नहीं देती क्योंकि उनकी बातों का कोई मतलब नहीं रहता है, वह हर बात में अपना नाक घुसाती रहती हैं, वो गलत बातों पर अपनी आवाज उठाती हैं और सब के खिलाफ कुछ न कुछ बोलते रहती हैं"  

कंगना ने पोस्ट साझा कर नवाज को किया था सपोर्ट-

आपको बता दें कि हाल ही में नवाज के खिलाफ आलिया ने सोशल मीडिया पर कई आरोप लगाई थी, इस पोस्ट पर कंगना ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की थी, इस पोस्ट में कंगना ने लिखा था, "बहुत जरूरत थी सिद्दीकी साहब, खामोशी हमेशा हमें शांति नहीं देती, मुझे खुशी है कि अपने से जारी किया"

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag