रातोंरात स्टार बनीं अनीत पड्डा, फिल्म की सफलता पर फैंस को दिया स्पैशल मैसेज
ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ से रातोंरात मशहूर हुईं अनीत पड्डा ने फैंस के प्यार के लिए धन्यवाद देते हुए आगे के सफर को लेकर अपने डर का इजहार किया. अहान पांडे ने भी दादी को याद कर भावुक पोस्ट लिखा.
Aneet Padda: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ ने अनीत पड्डा और अहान पांडे को रातोंरात स्टार बना दिया है. दुनियाभर में इन न्यूकमर्स की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन 22 वर्षीय अनीत पड्डा के मन में अब आगे के सफर को लेकर डर भी है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा- अब मेरी नींद उतर रही है और मैं आप सभी से प्यार करती हूं. आपने जो प्यार दिया है, वो मेरे सीने में भारी बोझ बन गया है और मुझे डर है कि मैं आगे क्या कर पाऊंगी. उन्होंने वादा किया कि वह अपना सबकुछ दर्शकों के सामने रखेंगी, चाहे अधूरा ही क्यों ना हो, ताकि लोगों को मुस्कान, आंसू या यादें दे सकें. दूसरी ओर, अहान पांडे ने अपनी दादी को याद करते हुए भावुक पोस्ट लिखा और फैंस का आभार जताया. 45 करोड़ के बजट में बनी ‘सैयारा’ ने देश में ₹308.45 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹510 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है.


