Animal Trailer Release:रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज,बेहद दमदार है ये बाप-बेटे की कहानी

Animal Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. इस बीच आज इस फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है जिसमें रणबीर कपूर का खुंखार लुक रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Animal Trailer Release: रणबीर कपूर की मच अवेट अपकमिंग फिल्म एनिमल इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच आज फिल्म मेकर्स ने एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और दोगुना बढ़ गई है. फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार है जिसमें रणबीर कपूर का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. एक्टर का लुक काफी इंप्रेसिव है.

एनिमल का शानदार ट्रेलर रिलीज-

संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल का ट्रेलर वीडियो 3 मिनट से ज्यादा की ड्यूरेशन का है. ट्रेलर वीडियो में रणबीर कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ बॉन्डिंग भी दिखाई गई है. वहीं एक्टर का खुंखार लुक और भी ज्यादा रोंगटे खड़े कर देने वाला है. ट्रेलर में रणबीर कपूर के एक्शन सीक्वेंस की भी दमदार झलक देखने को मिल रही है. एनिमल के ट्रेलर का फर्स्ट लुक काफी इंप्रेसिव है. हर गुजरते फ्रेम के साथ यह पकड़ मजबूत करता जाता है.

इस दिन होगी रिलीज-

अपकमिंग फिल्म एनिमल की स्टारकास्ट की बात करे तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag