'स्त्री 2' के पोस्टर रिलीज होते ही मचा बवाल, दिखेगा 'सरकटे का आतंक'

Entertainment: 'स्त्री 2' अभिनेता राजकुमार राव के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मूवी से खुद एक्टर को भी अधिक कमाई करने की उम्मीदें होंगी. मिली जानकारी के मुताबिक 'स्त्री 2' आने वाले 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साथ ही स्त्री 2 का ट्रेलर 2 दिन में जारी होने वाला है. जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Entertainment: अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर काफी व्यस्त दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच फिल्म का नया पोस्टर भी लोगों के बीच आ चुका है. जिसे देखने के बाद लोग और ज्यादा मूवी को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं. साथ ही अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार है. दरअसल मूवी के टीजर को बहुत प्यार मिला है. वहीं अब दर्शक ट्रेलर भी देखने के लिए उत्सुक हैं. जानकारी दें कि इस फिल्म का ट्रेलर अगले 48 घंटे बाद आप सभी के बीच होगा. यानी 18 जुलाई को रिलीज होने की खबर है.

'स्त्री 2' के टीजर को मिला बेहद प्यार 

राजकुमार राव ने साल की शुरुआत में ही दो रिलीज मूवी ('श्रीकांत' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही') के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इसके बाद 'स्त्री 2' का टीजर आ जाने के बाद इसे भी जबरदस्त दर्शकों का प्यार मिल रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मूवी अब हिट की हैट्रिक बनाने के लिए भी तैयार हैं. राजकुमार के लिए साल 2024 अब तक बहुत लकी साबित हुआ है. अभिनेता की फिल्में 'श्रीकांत' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस बवाल काटने में भी सफल रही. दर्शकों द्वारा राजकुमार की ये दोनों ही फिल्में पसंद की जा रही है. 

श्रद्धा कपूर ने शेयर किया नया पोस्टर 

जानकारी दें कि आज यानी 16 जुलाई को श्रद्धा कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म स्त्री 2 के नए पोस्टर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किए है. पोस्टर शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसमें देखा जा रहा है कि एक हाथ में चोटी को पकड़े हुए दिखाया गया है. वहीं बैकग्राउंड में एक डरावनी परछाई नजर आ रही है. इस पोस्टर पर टैगलाइन “ओ स्त्री रक्षा करना” के साथ-साथ “सरकटे का आतंक” दिखाई दे रहा है.

calender
16 July 2024, 08:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो