score Card

अवनीत कौर पर लगा चोरी का इल्जाम, ज्वेलरी ब्रांड ने कहा धोखेबाज

एक ज्वेलरी ब्रांड ने अवनीत कौर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा दिया है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस को लेकर इस ज्वेलरी ब्रांड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है. ज्वेलरी ब्रांड का कहना है कि उन्होंने अभिनेत्री अवनीत कौर को कई सारे गहने दिए, मगर उन्होंने उनके गहने को कभी भी सोशल मीडिया या लोगों के बीच क्रेडिट नहीं दिया है. इस बात से नाराज होकर ज्वेलरी ब्रांड ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

अवनीत कौर को आज के समय में सभी जानते हैं. मनोरंजन की दुनिया में जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. मगर सोशल मीडिया पर हमेशा बने रहने के साथ वह टीवी की दुनिया में भी तहलका मचाते रहती हैं. साल 2023 में इन्होंने अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं अपनी प्रोफेशनल और पर्नसल लाइफ को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अवनीत कौर को लेकर एक अजीब खबर सुनने को मिल रही है. 

ज्वेलरी ब्रांड ने चोरी का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार एक ज्वेलरी ब्रांड की तरफ से अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया. जिसमें अभिनेत्री के ऊपर शोषण का आरोप लगाया गया है. इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि एक्ट्रेस ने उनके ब्रांड की ज्वेलरी फ्लॉन्ट करते हुए कई सारी तस्वीरें साझा की है. साथ ही कई बार वादा करके भी अभिनेत्री ने उनके ब्रांड को क्रेडिट नहीं दिया है.

इसके बाद जब ब्रांड ने अवनीत को याद दिलाया कि एक्ट्रेस ने इस बात से साफ मना कर दिया. इसके अलावा भेजे गए ज्वेलरी के लिए पेमेंट करने पर पूरी तरह से तैयार गईं. मगर फिर भी उन्होंने अब तक इसका पेमेंट नहीं दिया है. जिसके बाद ब्रांड की तरफ से एक्ट्रेस के साथ की गई बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर डाल दिया गया.  

ज्वेलरी ब्रांड ने शेयर किया पोस्ट 

ज्वेलरी ब्रांड ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'एक्ट्रेस और इंफ्लूएंसर अवनीत कौर ने अपनी हालिया यूरोप यात्रा के लिए हमारे ब्रांड RANG से ज्वेलरी खरीदे. हमारी उनकी स्टाइलिस्ट से बातचीत हुई भी थी. हमारे पीसेस पहनने के बदले में अवनीत अपने सोशल मीडिया पोस्ट में RANG को टैग करने के लिए सहमत हो गईं. वहीं 29 जून, 2024 को, हमने उन्हें डबल फ्लोरल इयररिंग्स, ट्विस्टेड लूप हैंडकफ ब्रेसलेट और लीफ मोटिफ इयररिंग्स के साथ 9 पीस एक्ट्रेस को भेजे. क्योंकि हमें लगा कि वह अपना वादा पूरा करेंगी.  

एक्ट्रेस ने कर दिया इनकार 

अवनीत ने पूरे एक महीने के यूरोप वेकेशन में हमारी ज्वेलरी को करीब 7 बार पहनी. मगर इसके बावजूद भी केवल लग्जरी ब्रांड्स को ही अपने पोस्ट में क्रेडिट दिया. जब अवनीत ने अपनी पहली पोस्ट में हमारे ब्रांड को टैग नहीं किया, तो हमने तुरंत उसके स्टाइलिस्ट से कॉस करके पूछा. जिसके बाद स्टाइलिस्ट का कहना था कि उन्होंने अवनीत से बात की, जो एक अलग पोस्ट में एक और ड्रेस को लेकर हमारे ब्रांड को श्रेय देने के लिए सहमत हो गई. इसके बाद फिर जब अवनीत ने दोबारा पोस्ट डाला तो भी मेरे ब्रांड को क्रेडिट नहीं दिया.

calender
07 August 2024, 06:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag