score Card

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के बीच बढ़ गई दूरियां? इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो!

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गया है. हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ पुरानी तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

टीवी जगत के मशहूर सितारे प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. लंबे समय से साथ नजर आ रही इस जोड़ी ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिससे उनके ब्रेकअप की अफवाहें तेज हो गई हैं. जहां कुछ फैंस इसे महज अफवाह मान रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि दोनों के रिश्ते में सच में दरार आ गई है.  

इंस्टाग्राम पर बढ़ी दूरियां  

हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि प्रियंका और अंकित इस साल शादी करने वाले थे, लेकिन अब हालात कुछ और ही इशारा कर रहे हैं. दोनों ने भले ही एक-दूसरे की पुरानी तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.  

ब्रेकअप या पब्लिसिटी स्टंट?  

सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट्स के बाद Reddit और ट्विटर पर इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गई है. कुछ यूजर्स का मानना है कि यह सब उनके अपकमिंग शो 'तेरे हो जाएं हम' के प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है, जिसमें दोनों लीड रोल निभा रहे हैं. वहीं, कुछ फैंस को लग रहा है कि सच में इनका रिश्ता टूट चुका है.  

फैंस के फेवरेट ‘प्रियंकित’  

प्रियंका और अंकित की जोड़ी को शो 'उड़ारियां' से पहचान मिली, जहां उन्होंने तेजो और फतेह का किरदार निभाया था. इस शो के बाद से ही फैंस उन्हें 'प्रियंकित' कहकर बुलाने लगे. 2022 में, दोनों सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में नजर आए, जहां प्रियंका सेकंड रनर-अप बनी थीं. इस शो में उनकी केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था.  

 प्रियंका और अंकित का करियर  

अंकित गुप्ता ने 'बालिका वधू', 'सड्डा हक', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'लाल इश्क' और 'जुनूनियत' जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया है. फिलहाल वे 'माटी से बंधी डोर' में रणविजय राणा का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, प्रियंका जल्द ही तेलुगु फिल्म 'हीरो हीरोइन' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं, जिसमें दिव्या खोसला कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.  

ब्रेकअप की खबरों पर अब तक चुप्पी  

फिलहाल, प्रियंका और अंकित ने ब्रेकअप की खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. अब यह वाकई में रिश्ता टूटने की खबर है या फिर प्रमोशनल स्ट्रेटेजी, यह तो वक्त ही बताएगा.  

calender
16 March 2025, 03:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag