score Card

बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर कोविड-19 पॉजिटिव, प्रशंसकों से की 'मास्क पहनने' की अपील

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और सभी से सतर्क रहने की अपील की. कई सेलेब्स और प्रशंसकों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की. बिग बॉस 18 में हाल ही में नजर आई शिल्पा ने फिल्मों और टेलीविज़न में वर्षों तक काम किया है. वे एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार से आती हैं और वर्तमान में अपने परिवार के साथ जीवन बिता रही हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

फिल्म और टेलीविज़न की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आई थीं.  वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. शिल्पा ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की और अपने फॉलोअर्स को सतर्क रहने की सलाह दी.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "नमस्ते दोस्तों! मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं. कृपया सुरक्षित रहें और मास्क पहनें! – शिल्पा शिरोडकर." उनकी इस पोस्ट पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों ने चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

सेलेब्रिटी दोस्तों और प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं

शिल्पा की बहन और पूर्व मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाओ.” बिग बॉस 18 में उनके साथ नजर आए प्रतियोगी चुम दरंग ने भी शुभकामना देते हुए लिखा, “गेट वेल सून.” अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी टिप्पणी की, “हे भगवान!!! अपना ख्याल रखना शिल्पा, जल्दी ठीक हो जाओ.”

वहीं कई प्रशंसकों ने उन्हें भावनात्मक संदेश भेजे. एक यूजर ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाओ मैडम... आप जल्दी ठीक हो जाओगी... हम आपसे प्यार करते हैं.” एक अन्य ने कमेंट किया, “अपना ध्यान रखना शिल्पा मैम, भगवान आपको जल्दी स्वस्थ करे.”

बिग बॉस 18 में शिल्पा की भागीदारी

सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. इस शो के दौरान उनकी करण वीर मेहरा और चुम दरंग से गहरी दोस्ती हो गई थी. करण वीर मेहरा ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी. शिल्पा की उपस्थिति ने दर्शकों को 90 के दशक की याद दिला दी थी, जब वे फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतती थीं.

बॉलीवुड करियर की झलक

शिल्पा शिरोडकर ने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक में की थी. वे त्रिनेत्र (1991), हम (1991), खुदा गवाह (1992), आंखें (1993), गोपी किशन (1994), बेवफा सनम (1995) और मृत्युदंड (1997) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं.

उनकी आखिरी फिल्म थी गज गामिनी (2000), जो एम.एफ. हुसैन द्वारा निर्देशित थी और इसमें शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं.

टेलीविज़न की दुनिया में भी मजबूत उपस्थिति

बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद शिल्पा ने टेलीविज़न में काम किया और उन्हें सीरियल "एक मुट्ठी आसमान", "सिलसिला प्यार का", और "सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल" में देखा गया. इन शोज़ में उन्होंने मजबूत महिला किरदार निभाकर दर्शकों से सराहना पाई.

calender
19 May 2025, 09:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag