Biggboss 18: आखिर अविनाश को करणवीर ने क्यों दी धमकी? जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट
Biggboss 18: 'बिग बॉस 18' के सोमवार को होने वाले एपिसोड में अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के बीच विवाद होने वाला है. इस बार आरोप चोरी के मामले में है, जिसके चलते करणवीर काफी गुस्सा हो जाते हैं और अविनाश को चेतावनी देते हैं कि अगर कोई उनके निजी सामान को छूता है, तो वह गंभीर कार्रवाई करेंगे.
Biggboss 18: 'बिग बॉस 18' अपने पूरे जोश में है. हाल ही में 'वीकेंड का वार' एपिसोड में नायरा बनर्जी को घर से बाहर कर दिया गया. अब सोमवार के एपिसोड में अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के बीच विवाद होने वाला है. इस बार आरोप चोरी के मामले में है, जिसके चलते करणवीर काफी गुस्सा हो जाते हैं और अविनाश को चेतावनी देते हैं कि अगर कोई उनके निजी सामान को छूता है, तो वह गंभीर कार्रवाई करेंगे. वहीं, ग्रुप-2 में भी फूट नजर आ रही है, क्योंकि श्रुतिका अर्जुन अब करणवीर और अन्य सदस्यों से दूरी बना रही हैं. आगे की जानकारी के लिए देखें ये रिपोर्ट...