कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 'आजाद' को छोड़ा पीछे
Bollywood: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दो दिनों में करीब 6 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि राशा थडानी और अमन देवगन की 'आजाद' ने करीब 3 करोड़ रुपये कमाए हैं. कलेक्शन पर नजर बनाए हुए हैं.

Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की चर्चित और विवादित फिल्म 'इमरजेंसी' ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अजय देवगन के भांजे अमान देवगन की डेब्यू फिल्म 'आजाद' को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि कई बार रिलीज डेट टलने और विवादों में घिरने के बाद, कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि, इसकी सीधी टक्कर अजय देवगन के भांजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी की फिल्म 'आजाद' से हुई. शुरुआती दिन दोनों फिल्मों की कमाई धीमी रही, लेकिन दूसरे दिन कंगना की फिल्म ने रफ्तार पकड़ते हुए 'आजाद' को पीछे छोड़ दिया.
दो दिनों में 'इमरजेंसी' की कमाई
आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'इमरजेंसी' ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, दूसरे दिन इसने 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. दूसरी ओर, 'आजाद' ने दो दिनों में मात्र 3 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि 'इमरजेंसी' के मुकाबले आधी है.
60 करोड़ के बजट पर बनी 'इमरजेंसी'
वहीं आपको बता दें कि कंगना रनौत की इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस बजट को वसूलने में अभी समय लगेगा. बावजूद इसके, कंगना की फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और उम्मीद है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में और इजाफा होगा.
दमदार स्टारकास्ट और कहानी
बताते चले कि 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत ने न केवल इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है, बल्कि निर्देशन की कमान भी संभाली है. फिल्म 1975 के आपातकाल के राजनीतिक परिदृश्य को दर्शाती है. इसके साथ ही, अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी और मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में नजर आ रहे हैं.
'आजाद' की धीमी शुरुआत
इसके अलावा आपको बता दें कि अमान देवगन और राशा थड़ानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन भी यह आंकड़ा स्थिर रहा और फिल्म ने कुल 3 करोड़ रुपये ही जुटाए.


