score Card

'The Bads Of Bollywood' में आर्यन खान की एंट्री पर सेलेब्स का रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा?

करण जौहर और फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर आर्यन खान के 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में शानदार डेब्यू को लेकर उत्साह भरे अंदाज में प्रतिक्रिया दी. दोनों ने इस नए टैलेंट की जमकर तारीफ की जिसे देखने के लिए फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने बतौर निर्देशक किया धमाकेदार एंट्री, इंडस्ट्री ने खुले दिल से किया स्वागत. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने निर्देशन की दुनिया में अपना पहला कदम रख दिया है. उनकी मचअवेटेड डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का बुधवार रात मुंबई में ग्रैंड प्रीमियर हुआ. इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की और आर्यन की मेहनत और प्रतिभा की जमकर तारीफ की.

यह वेब सीरीज सिर्फ आर्यन के निर्देशन की शुरुआत नहीं है बल्कि इसमें पहली बार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ एक ही प्रोजेक्ट में देखने का मौका मिलेगा. सीरीज आज दोपहर 12:30 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

फराह खान

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने इंस्टाग्राम पर आर्यन के लिए अपने दिल की बात साझा करते हुए लिखा कि 'माई बॉय' सबसे दयालु, सबसे प्यारे, प्रतिभाशाली और सबसे मेहनती निर्देशक जिनके लिए मुझे कभी कोरियोग्राफ करने का सौभाग्य मिला. @aryan फिल्म भगवान आपको badsofbollywood के लिए प्यार और सफलता प्रदान करें. लव यू.

करण जौहर ने लिखा इमोशनल नोट 

निर्देशक-निर्माता करण जौहर जो इस सीरीज में एक स्पेशल भूमिका निभा रहे हैं. आर्यन के लिए एक बेहद भावुक पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा कि 'चमकते रहो, बेटा' आज रात तुम्हारी बड़ी रात है. जब तुम्हारा परिवार, दोस्त और बिरादरी फिल्मों में बाहें फैलाकर तुम्हारा स्वागत करेंगे. तुमने एक ऐसा रास्ता चुना जिसके बारे में कई लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि तुम ऐसा कर पाओगे. कैमरे के पीछे रहने का चुनौतीपूर्ण काम. तुम्हें 2 साल से अधिक समय तक बेहद लगन से काम करते देखा है और कभी भी तुमने दिए गए अवसर को हल्के में नहीं लिया. तुम्हारी कहानी कहने की एक अलग शैली है और मैं #badsofbollywood में तुम्हारी आवाज को सभी द्वारा देखने और सुनने का इंतजार नहीं कर सकता. मुझे तुम पर बहुत गर्व है और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. सीरीज तो बन गई बेटा... पिक्चर अभी बाकी है.

इंडस्ट्री से मिला सपोर्ट

प्रीमियर इवेंट में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, जोया अख्तर, जोनिता गांधी, सिद्धांत चतुर्वेदी, और करण जौहर समेत कई सेलेब्स पहुंचे. सभी ने आर्यन के निर्देशन की तारीफ की और इस नए चैपटर के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

आर्यन खान का दमदार डेब्यू

आर्यन खान ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखकर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक स्टारकिड नहीं बल्कि एक मेहनती और विज़नरी क्रिएटर भी हैं. 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उनके निर्देशन को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की निगाहें टिकी हुई हैं.

कहां और कब देख सकते हैं 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'?

यह मचअवेटेड वेब सीरीज आज दोपहर 12:30 बजे Netflix पर पर आएगी.

calender
18 September 2025, 09:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag