score Card

बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ की दहाड़! दूसरे दिन भी की जबरदस्त कमाई, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘तानाजी’ को छोड़ा पीछे

Chhaava BO Day 2: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन शानदार ओपनिंग करने के बाद दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई का तूफान जारी रहा. ‘छावा’ ने अब तक कई बड़ी बॉलीवुड ऐतिहासिक फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘तानाजी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Chhaava BO Day 2: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म मराठा साम्राज्य के वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की गाथा को बड़े पर्दे पर पेश करती है. रिलीज के पहले दिन ही इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया. न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में ‘छावा’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.  

फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ दूसरे दिन भी बनी रही. जहां पहले दिन 31 करोड़ से 33.1 करोड़ तक का धमाकेदार कलेक्शन हुआ, वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा 36.5 करोड़ तक पहुंच गया. इस तरह ‘छावा’ ने अब तक कुल 67.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह आंकड़े इसे मराठा साम्राज्य पर बनी अन्य फिल्मों जैसे ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘तानाजी’ और ‘पानीपत’ से आगे ले जाते हैं.

बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्मों को छोड़ा पीछे  

‘छावा’ के साथ मराठा साम्राज्य की गाथा पर बनी अन्य फिल्में भी बॉलीवुड में चर्चित रही हैं, जिनमें संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’, अजय देवगन की ‘तानाजी’, और अर्जुन कपूर की ‘पानीपत’ जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन, विकी कौशल की ‘छावा’ ने अपनी रिलीज के महज दो दिनों में ही इन सभी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

पहले दिन से ही दिखा ‘छावा’ का जलवा  

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है.  

ओपनिंग डे कलेक्शन:  

 - सैकनिल्क के अनुसार – 31 करोड़ रुपये  

- मैडॉक फिल्म्स के अनुसार – 33.1 करोड़ रुपये  

- दूसरे दिन का कलेक्शन: 36.5 करोड़ रुपये (अनुमानित)  

- कुल कमाई (पहले दो दिन): 67.5 करोड़ रुपये  

- वर्ल्डवाइड कलेक्शन (पहले दिन): 47.25 करोड़ रुपये  

इस आंकड़े के साथ ‘छावा’ 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन चुकी है.  

छत्रपति संभाजी महाराज की वीर गाथा  

फिल्म ‘छावा’ की कहानी मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे. उनकी बहादुरी और युद्ध कौशल ने उन्हें इतिहास के महानतम योद्धाओं में शामिल किया. कुछ हजार मराठा सैनिकों के साथ उन्होंने मुगलों के बादशाह औरंगजेब को टक्कर दी और उसे मात दी.  

शानदार स्टार कास्ट और दमदार निर्देशन  

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार नजर आ रहे हैं.- विकी कौशल – छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में है. रश्मिका मंदाना प्रमुख महिला भूमिका में हैं. वहीं अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, डायना पेंटी और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकारों ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म न केवल इतिहास को जीवंत करती है बल्कि दर्शकों को एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव भी देती है.  

‘छावा’ की सफलता का सिलसिला जारी  

‘छावा’ की शानदार शुरुआत ने इसे बॉलीवुड के टॉप ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. आने वाले दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब पहुंच सकती है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यदि इसी रफ्तार से फिल्म की कमाई जारी रही, तो यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.  

calender
16 February 2025, 11:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag