score Card

NDLS भगदड़ पर अरविंद केजरीवाल का बयान – कहा, यह दर्दनाक और पीड़ादायक हादसा

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात हुए दर्दनाक हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. भगदड़ में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी 2025 की रात हुए दर्दनाक हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. हादसे में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भगदड़ के कारण मौत हो गई, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.  

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद पीड़ादायक घटना है और पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी पूरी संवेदनाएं हैं. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.  

अरविंद केजरीवाल का बयान – मृतकों को दी श्रद्धांजलि  

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है. ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें. हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं."  

हादसे से देशभर में शोक की लहर  

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर अचानक भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि महाकुंभ के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन पर मौजूद थे, लेकिन अव्यवस्था के कारण भीड़ बेकाबू हो गई. दम घुटने और भगदड़ के कारण 18 लोगों की जान चली गई, जिनमें 14 महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल थे.  

calender
16 February 2025, 11:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag