score Card

पहले धड़ाधड़ चली, अब....'छावा की रफ्तार को लगा ब्रेक! बॉक्स ऑफिस पर कमाई में आई अचानक गिरावट'

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने 24 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, लेकिन 25वें दिन अचानक गिरावट आ गई. क्रिकेट मैच की वजह से सिनेमाघरों में भीड़ घटी और कमाई सिंगल डिजिट में पहुंच गई. अब सवाल ये है – क्या फिल्म 'पठान' और 'एनिमल' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या यहीं रुक जाएगी? पूरी रिपोर्ट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Chhaava Box Office: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' ने 24 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया. यह फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ती चली गई, लेकिन 25वें दिन अचानक कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. खासतौर पर रविवार को IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की वजह से फिल्म को झटका लगा, क्योंकि दर्शकों ने सिनेमाघरों की बजाय क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो दी.

कितनी हुई अब तक की कमाई?

फिल्म ने पहले हफ्ते में 225.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 186.18 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 84.94 करोड़ रुपये की कमाई की. चौथे वीकेंड में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदी वर्जन से 28.43 करोड़ और तेलुगु वर्जन से 8.16 करोड़ कमाकर कुल 36.59 करोड़ जोड़े. यानी 24 दिनों में कुल कमाई 533.51 करोड़ रुपये हो चुकी थी.

अब, 25वें दिन यानी सोमवार को फिल्म को वीकडेज वाली गिरावट झेलनी पड़ी. छुट्टियां खत्म होने के कारण सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या कम हो गई और सुबह 10:30 बजे तक फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 539.76 करोड़ रुपये हो गया है.

क्या 'छावा' तोड़ पाएगी 'पठान' और 'एनिमल' का रिकॉर्ड?

पठान (543.09 करोड़) और एनिमल (553.87 करोड़) की रिकॉर्ड तोड़ कमाई को देखते हुए 'छावा' के लिए यह एक बड़ा चैलेंज हो सकता है. हालांकि, सलमान खान की 'सिकंदर' के रिलीज होने तक 'छावा' के पास बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने का पूरा मौका है. ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि यह फिल्म जल्द ही 'पठान' और 'एनिमल' की कमाई को भी पीछे छोड़ सकती है.

क्यों खास है 'छावा'?

'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है. अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब के किरदार में नजर आए हैं. इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, और इसमें रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'छावा' आने वाले दिनों में 'पठान' और 'एनिमल' के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं?

calender
10 March 2025, 11:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag