'मां तुझे सलाम'...अहमदाबाद में क्रिस मार्टिन ने गाया 'वंदे मातरम' तालियों से गूंज उठा स्टेडियम
कोल्डप्ले के ब्रिटिश फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक बेहद खास पल बनाया. 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, क्रिस ने भारतीय संगीत प्रेमियों को सम्मानित करते हुए 'वंदे मातरम' और 'मां तुझे सलाम' गाकर माहौल को पूरी तरह से भारतीय रंग में रंग दिया.

ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने भारतीय फैंस के लिए एक ऐतिहासिक और यादगार कॉन्सर्ट आयोजित किया. यह कॉन्सर्ट बैंड के ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ का हिस्सा था और भारत में उनका आखिरी शो साबित हुआ. इस शो के दौरान कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने भारतीय राष्ट्रगान ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ गाकर भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी शुभकामनाएं दीं.
क्रिस मार्टिन का आखिरी कॉन्सर्ट
25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद में कोल्डप्ले का अंतिम शो आयोजित किया गया, जहां लाखों फैंस ने बैंड के साथ अनमोल पलों का अनुभव किया. क्रिस मार्टिन के गाने और उनका भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ गाकर भारतीय दर्शकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
क्रिस मार्टिन ने जसप्रीत बुमराह को डेडिकेट किया गाना
कॉन्सर्ट के दौरान, क्रिस मार्टिन ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को भी सलाम किया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “ओ जसप्रीत बुमराह, मेरे प्यारे भाई, तुम क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हो. हमें यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगा कि तुमने इंग्लैंड को अपनी गेंदबाजी से खत्म कर दिया.” बुमराह और क्रिकेट के अन्य फैंस ने इस मजेदार पल का आनंद लिया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया.
भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस
कोल्डप्ले बैंड ने 9 साल बाद भारत लौटने के बाद मुंबई और अहमदाबाद में तीन शानदार शो किए. बैंड के पॉपुलर गाने जैसे ‘हाईम फॉर द वीकेंड’, ‘यलो’ और ‘फिक्स यू’ ने भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी विशेष जगह बना रखी है. इस बार के कॉन्सर्ट में लगभग 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है.
क्या कोल्डप्ले का भविष्य संगीत से दूर होगा?
हालांकि, बैंड के सदस्य क्रिस मार्टिन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने भविष्य को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि कोल्डप्ले केवल 12 एल्बम बनाएंगे और इसके बाद बैंड के सदस्य नए म्यूजिक पर काम नहीं करेंगे. हालांकि, उनका टूर और लाइव शो जारी रह सकते हैं. बैंड का अंतिम एल्बम 2025 में रिलीज होगा, और इसके बाद उनके फैंस को केवल पुरानी धुनों का ही स्वाद मिलेगा.


