score Card

‘Sardar Ji 3’ पर रिलीज से पहले मंडराए संकट के बादल, सेंसर बोर्ड से बैन की मांग तेज

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी को लेकर विवादों में घिर गई है, जिसे लेकर बीजेपी यूनियन ने फिल्म पर बैन की मांग की है.

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर रिलीज से पहले ही संकट के बादल मंडराने लगे हैं. 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म को लेकर बीजेपी चित्रपट कामगार आघाडी ने विरोध दर्ज कराया है और बैन की मांग की है. वजह है कि फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी है, जिसमें हानिया आमिर, नासिर चिन्योती सलीम अलबेला और डेनियल खावर शामिल हैं. 

संगठन ने सेंसर बोर्ड (CBFC) से आग्रह किया है कि वो इस फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट जारी ना करें. ‘सरदार जी 3’ में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और मनव विज नजर आएंगे, जबकि पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी पर विवाद गहराता जा रहा है.

पाकिस्तानी कलाकारों पर जताई आपत्ति

बीजेपी चित्रपट कामगार आघाडी का कहना है कि –पाकिस्तान ने भारत को दुश्मन घोषित किया है, फिर भी हम उनके कलाकारों को भारतीय फिल्मों में जगह दे रहे हैं, यह सैनिकों के बलिदान का अपमान है. ये स्वीकार्य नहीं है.” विवाद की जड़ पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी है, जिसमें 26 जवान शहीद हुए थे. इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसके बाद कई पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत विरोधी बयान दिए थे. 

हालांकि पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि पहलगाम हमले के बाद हनिया आमिर को फिल्म से बाहर कर दिया गया था और उनके सभी सीन दोबारा शूट किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी यूनियन का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकार अब भी फिल्म में शामिल हैं. 

विवाद पर दिलजीत दोसांझ की चुप्पी

विवाद बढ़ने के बावजूद दिलजीत दोसांझ ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. दिलजीत की एक और फिल्म ‘पंजाब 95’ भी सेंसर बोर्ड की 120 कट्स की मांग के चलते रिलीज नहीं हो सकी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके फैंस दो गुटों में बंट गए हैं - कुछ लोग बैन की मांग को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे कला और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बता रहे हैं.

सेंसर बोर्ड के फैसले पर टिकी हैं सबकी निगाहें

अब सबकी निगाहें सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर टिकी हैं कि वो इस फिल्म को पास करेगा या नहीं. अगर फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिलता, तो दिलजीत दोसांझ और निर्माताओं को तगड़ा झटका लग सकता है. वहीं अगर फिल्म रिलीज होती है, तो ये विरोध प्रदर्शनों का कारण भी बन सकती है.

calender
11 June 2025, 08:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag