पंजाबी म्यूज़िक कंपोज़र पर जानलेवा हमला, मूसेवाला से बताया जा रहा कनेक्शन

Bunty Salaria: मोहाली में पंजाबी म्यूज़िक कंपोज़र बंटी सलारिया पर जानलेवा हमले की ख़बर आ रही है. बताया जा रहा है कि सेक्टर 79 में उनपर गोलियाँ बरसाई गई हैं.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

Bunty Salaria: पंजाबी म्यूज़िक कंपोजर बंटी सलारिया को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है. बताया जा रहा है कि उनपर जानलेवा हमला हुआ है. बंटी सलारिया पर यह हमला मोहाली के सेक्टर 79 में हुआ है. यहाँ पर बंटी सलारिया के ऊपर गोलियाँ बरसाई गई हैं. हालाँकि बंटी सलारिया इस हमले में बच गए. यहाँ यह बात क़ाबिले ज़िक्र है कि बंटी सलारिया और सिद्धू मूसेवाला के बीच ख़ास कनेक्शन था.

खबर अपडेट की जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag