score Card

दिल्लीवासी हैं कुत्ते...सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भड़के बॉलीवुड सितारे, जॉन अब्राहम ने CJI को लिखी चिट्ठी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर में रखने की योजना है, जिससे बॉलीवुड सितारे नाराज हैं. जॉन अब्राहम, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, वीर दास और सान्या मल्होत्रा ने इसे अमानवीय बताते हुए नसबंदी और टीकाकरण को बेहतर समाधान कहा है. कोर्ट ने शेल्टर, हेल्पलाइन और निगरानी के निर्देश दिए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और रेबीज से हो रही मौतों के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को एक अहम फैसला सुनाया. कोर्ट ने आदेश दिया कि सभी आवारा कुत्तों को सार्वजनिक स्थानों से हटाकर शेल्टर होम्स में रखा जाए. इस आदेश के बाद देशभर में बहस छिड़ गई और खासकर बॉलीवुड जगत से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली.

जॉन अब्राहम की CJI को चिट्ठी

अभिनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता जॉन अब्राहम ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई को पत्र लिखकर इस फैसले की समीक्षा की मांग की है. उन्होंने कोर्ट के आदेश को 'गैर-व्यवहारिक और अमानवीय' बताया. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “दिल्ली के ये कुत्ते 'आवारा' नहीं, सामुदायिक कुत्ते हैं, जिन्हें स्थानीय लोग अपनाते हैं और प्यार करते हैं.” जॉन ने बताया कि यह निर्णय ‘एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) नियम 2023’ का उल्लंघन करता है, जो कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण को अनिवार्य बनाता है, न कि उन्हें जबरन हटाने को. उन्होंने यह भी उदाहरण दिया कि जयपुर और लखनऊ में बड़े पैमाने पर नसबंदी की गई है, जिससे काटने की घटनाएं घटी हैं. इसके विपरीत, विस्थापन से और ज़्यादा असुरक्षित, बिना टीकाकरण वाले कुत्ते आ सकते हैं, जिससे खतरा और बढ़ेगा.

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की प्रतिक्रिया

बॉलीवुड कलाकार वरुण धवन और जान्हवी कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर कोर्ट के फैसले का विरोध किया. उन्होंने इसे “सभी कुत्तों के लिए मौत की सजा” बताया. दोनों ने एक साझा पोस्ट में लिखा, “वे इसे खतरा कहते हैं, हम इसे दिल की धड़कन कहते हैं.”

वीर दास ने की लोगों से अपील

कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास ने इंस्टाग्राम पर लोगों से अपील की कि वे दिल्ली की सड़कों से इंडी कुत्तों को गोद लें. उन्होंने लिखा, “ये कुत्ते कम रखरखाव वाले, स्वस्थ और बेहद वफादार होते हैं.” उन्होंने लोगों से नज़दीकी पशु कल्याण संस्थाओं की मदद करने की भी अपील की.

सान्या मल्होत्रा का भावनात्मक संदेश

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने लिखा, “ये कुत्ते सिर्फ आवारा जानवर नहीं हैं. ये वो साथी हैं जो दुकानों के बाहर बैठते हैं, बच्चों की राह देखते हैं और अकेलेपन में लोगों का साथ निभाते हैं.” उन्होंने समाधान के तौर पर बड़े पैमाने पर नसबंदी, टीकाकरण, सामुदायिक फीडिंग ज़ोन और गोद लेने की वकालत की, न कि कैद की.

आगे की योजना

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर, दिल्ली-एनसीआर में छह से आठ हफ्तों के भीतर 5,000 क्षमता वाले शेल्टर बनाए जाएंगे. इनमें टीकाकरण और नसबंदी की सुविधा होगी. साथ ही, कुत्तों के काटने की घटनाओं की रिपोर्टिंग के लिए हेल्पलाइन और सीसीटीवी निगरानी का भी प्रावधान किया गया है.

calender
12 August 2025, 09:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag