'अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता…', युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद पहली बार धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कांप रही थी
धनश्री वर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने तलाक, समाजिक दबाव और ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. साथ ही, बताया कि उन्होंने इस दर्दनाक सफर को गरिमा और परिपक्वता से स्वीकार किया.

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ, डांसर और डिजिटल क्रिएटर धनश्री वर्मा हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के शो में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपनी शादी, तलाक, ट्रोलिंग और निजी संघर्षों पर खुलकर बातचीत की. धनश्री ने बताया कि कैसे उनकी शादी और तलाक ने उनकी पहचान को प्रभावित किया और किस तरह उन्होंने मुश्किल वक्त में भी खुद को संभाला.
धनश्री ने कहा कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग, अफवाहों और लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि तलाक आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने इसे गरिमा और परिपक्वता के साथ स्वीकार करने का फैसला किया.
जब तलाक बना राष्ट्रीय मुद्दा
धनश्री ने कहा कि सबसे कठिन पल तब था जब उनकी निजी जिंदगी नेशनल न्यूज बन गई. उन्होंने बताया कि ये दर्द सिर्फ दो लोगों का नहीं बल्कि पूरे परिवार का होता है. समाजिक दबाव और लोगों की राय ने स्थिति को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया.
चहल की टी-शर्ट और ‘आखिरी मैसेज’
तलाक की सुनवाई के दौरान युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट पर लिखा था- Be Your Own Sugar Daddy, जिसने सुर्खियां बटोरीं. इस पर धनश्री ने मजाकिया लहजे में कहा- अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता… टी-शर्ट क्यों पहननी थी. उन्होंने माना कि उस दिन उनके लिए बेहद भावुक था, लेकिन टूटने के बजाय उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया.
औरतों पर समाज का दबाव
धनश्री ने इंटरव्यू में बताया कि औरतों से अक्सर उम्मीद की जाती है कि वे समझौता करें और हर हाल में शादी निभाएं. उन्होंने कहा- सुनवाई के दौरान हमारे रिश्ते की सारी यादें सामने आ गईं. मैंने हमेशा हर छोटे-बड़े मौके पर अपने पार्टनर का साथ दिया था, इसलिए भावुक होना स्वाभाविक था.
तलाक आसान नहीं होता: धनश्री
उन्होंने साफ कहा कि तलाक कभी आसान नहीं हो सकता और इसे किसी जश्न की तरह नहीं मनाना चाहिए. धनश्री बोलीं- मैं अपने पारिवारिक मूल्यों या उनके पारिवारिक मूल्यों को आहत नहीं करना चाहती. हमें सम्मान बनाए रखना होगा. उन्होंने आगे कहा कि अलगाव का दर्द और दुख स्वीकार करना जरूरी है, लेकिन इसे किसी का अपमान करने का बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए.
2020 से 2025 तक का रिश्ता
बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी साल 2020 में हुई थी. पांच साल साथ रहने के बाद दोनों ने 2025 में आधिकारिक रूप से अलग होने का फैसला लिया. ये तलाक भारतीय खेल और मनोरंजन जगत की सबसे चर्चित खबरों में से एक रहा.


