'पाजी आपका कोट है...' धर्मेंद्र की मां से जुड़ा वो किस्सा, जिसे सुनाते समय इमोशनल हो गए थे एक्टर
धर्मेंद्र अपने बच्चों के बेहद करीब थे, लेकिन उतने ही करीब वे अपने माता-पिता के भी थे. अपने पिता केवल किशन सिंह देओल और माता सतवंत कौर के प्रति उनका सम्मान और लगाव हमेशा देखा गया. धर्मेंद्र ने कई मौकों पर अपने पिता और मां के बारे में खुलकर बात की और उनके जीवन में उनके योगदान को याद किया.

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने करियर और पर्सनल लाइफ दोनों में धर्मेंद्र ने हमेशा लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. वह न केवल एक महान अभिनेता थे, बल्कि अपने परिवार के प्रति उनका प्यार और सम्मान भी लोगों के लिए प्रेरणादायक था.
धर्मेंद्र अपने बच्चों के बेहद करीब थे, लेकिन उतने ही करीब वे अपने माता-पिता के भी थे. अपने पिता केवल किशन सिंह देओल और माता सतवंत कौर के प्रति उनका सम्मान और लगाव हमेशा देखा गया. धर्मेंद्र ने कई मौकों पर अपने पिता और मां के बारे में खुलकर बात की और उनके जीवन में उनके योगदान को याद किया.
धर्मेंद्र का इमोशनल किस्सा
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपनी मां से जुड़ा एक खास किस्सा भी शेयर किया था. अभिनेता ने बताया था कि उनकी मां उनके कपड़े चुरा लेती थीं, लेकिन इसका इस्तेमाल किसी नेक काम के लिए करती थीं. धर्मेंद्र ने बताया था कि उनकी मां अपने गांव में जरूरतमंद लोगों को उनके कपड़े दे देती थीं. किस्से को याद करते हुए धर्मेंद्र ने बताया था कि मैं सनी से पूछता था कि ये पैंट कहां है? सनी कहता था- बीजी ले गई. जब मैं पंजाब में जाता था, तो वहां के लोग मुझे बताते थे कि पाजी आपका कोट है. मेरी मां बहुत महान थी. यह किस्सा धर्मेंद्र की मां के नेक दिल और दयालु स्वभाव को दर्शाता है.
1960 के दशक में की बॉलीवुड करियर की शुरुआत
धर्मेंद्र ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की थी. उनकी पहली फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान 1966 में आई फिल्म 'फूल और पत्थर' से मिली, जिसने उन्हें स्टार बना दिया. इसके बाद धर्मेंद्र ने लगातार काम करते हुए अपने करियर में ऊंचाई हासिल की. उन्होंने अपने करियर में 'सीता और गीता', 'ड्रीम गर्ल', 'शोले', 'अपने' और 'यमला पगला दीवाना' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. कुल मिलाकर धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा.
'इक्कीस' होगी आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र का फिल्मी करियर सिर्फ अभिनय तक ही सीमित नहीं रहा. वह अपने अनुशासन, सरलता और विनम्र व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते थे. उनके ऑन-स्क्रीन अभिनय और ऑफ-स्क्रीन व्यक्तित्व ने उन्हें दर्शकों का दिल जीतने वाला कलाकार बना दिया.
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' होगी, जो इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में लीड रोल में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा नजर आएंगे. धर्मेंद्र की फिल्मों और उनके यादगार किरदारों ने उन्हें हमेशा सिनेमा प्रेमियों के दिलों में अमर बना दिया है. उनकी मेहनत, ईमानदारी और सरलता उन्हें एक आदर्श अभिनेता और इंसान के रूप में यादगार बनाए रखेगी.


