score Card

क्या आलिया ने बदला अपना सरनेम, भट्ट से हो गई कपूर? होटल की तस्वीर हो रही वायरल

आलिया भट्ट अपने नाम में 'कपूर' जोड़ने को लेकर चर्चा में हैं, क्योंकि हाल ही में वायरल वीडियो में उनके नाम के साथ 'कपूर' दिख रहा है. आलिया और रणबीर कपूर की शादी के बाद ये नई बहस उठी है, जबकि आलिया की फिल्मों और सोशल मीडिया पर भी लगातार चर्चा बनी रहती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने सरनेम को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. आलिया ने अपनी शादी के बाद अपने नाम में कोई बदलाव नहीं किया था. जो कि आमतौर पर सेलेब्रिटीज करते हैं, खासकर जब वे अपने जीवनसाथी के नाम से जुड़ते हैं. आलिया ने रणबीर कपूर से अप्रैल 2022 में शादी की थी, लेकिन इसके बाद भी उनके नाम में 'कपूर' नहीं जुड़ा था. हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो से ये सवाल उठने लगा है कि क्या आलिया ने अब आधिकारिक रूप से अपने नाम में कपूर जोड़ा है.

आलिया भट्ट का ये नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके नाम के साथ 'कपूर' दिखाई दे रहा है. ये वीडियो कान फिल्म फेस्टिवल से जुड़ा हुआ है, जब आलिया रेड कार्पेट पर पहुंची थीं. उनके यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक क्लिप है, जिसमें आलिया के रूम के एलसीडी स्क्रीन पर 'आलिया कपूर' लिखा हुआ है. इसने फैंस और मीडिया के बीच इस बात को लेकर सवाल उठाए हैं कि क्या आलिया ने अब सच में अपना नाम बदल लिया है और कपूर जोड़ लिया है.

आलिया और रणबीर की शादी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी अप्रैल 2022 में हुई थी. दोनों की मुलाकात फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी. बाद में ये कपल शादी के बंधन में बंधा और नवम्बर 2022 में दोनों के घर बेटी राहा का स्वागत हुआ. इस कपल की शादी को लेकर फैंस और मीडिया में बहुत चर्चा रही थी और अब आलिया के नाम में कपूर जुड़ने की खबर ने इस चर्चा को और बढ़ा दिया है.

आलिया की आने वाली फिल्में

आलिया भट्ट की फिल्मों की बात करें तो उनकी हालिया फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा, वो यशराज फिल्म्स की आगामी स्पाई थ्रिलर अल्फा में शरवरी वाघ के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इसके साथ ही, वो संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म लव एंड वॉर में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विकी कौशल भी होंगे.

आलिया भट्ट का करियर लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है. वो सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की भी एक प्रमुख हस्ती बन चुकी हैं. उनके निजी जीवन से जुड़े कई पहलू हमेशा मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं. खासकर उनकी शादी और अब उनके नाम को लेकर जो नई चर्चा शुरू हुई है, उसने एक बार फिर आलिया को सुर्खियों में ला दिया है.

calender
12 June 2025, 01:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag