score Card

सिर मुंडवाने को लेकर डर महसूस हुआ? तो शाहिद कपूर ने कहा- ऑनस्क्रीन गंजा होने से...

शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘देवा’ में एक दबंग पुलिसवाले के रूप में नजर आएंगे और उन्होंने अपने लुक्स के साथ फिर से एक्सपेरिमेंट किया है. इसे लेकर उनका कहना है कि एक एक्टर को किरदार के लिए किसी भी चीज का त्याग करने के लिए तैयार रहना चाहिए, चाहे वह लुक्स हो या कोई और चीज.

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘देवा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. वे इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह जुटे हुए हैं. शाहिद इस बार एक दबंग पुलिसवाले के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनका मैसी लुक और दमदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा.

लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं हिचकिचाते शाहिद

शाहिद कपूर ने अब तक कई फिल्मों में अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. कभी वे गंजे लुक में नजर आए, तो कभी लंबे बाल और घनी दाढ़ी में दर्शकों को सरप्राइज दिया. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अपने लुक बदलने में कोई समस्या नहीं होती. उनका मानना है कि एक एक्टर को अपने किरदार के लिए त्याग करने के लिए तैयार रहना चाहिए, चाहे वह किसी भी चीज से कितना भी जुड़ा हो.

गंजे होने से नहीं लगता डर

शाहिद ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्हें अपने बाल मुंडवाने में कोई झिझक महसूस नहीं होती. जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी सिर मुंडवाने को लेकर डर महसूस हुआ, तो उन्होंने कहा कि जब बचपन में मुंडन होता है, तब कोई नहीं पूछता कि बाल वापस आएंगे या नहीं. ऐसा कहा जाता है कि इससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है. मुझे तो कभी इस चीज़ से डर नहीं लगा. हां, बाल मेरी पर्सनालिटी का हिस्सा जरूर हैं और मुझे उनसे प्यार भी है, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर आपको कभी-कभी अपनी सबसे पसंदीदा चीजों का भी त्याग करना पड़ता है."

‘हैदर’ और ‘कबीर सिंह’ में भी बदला था लुक

शाहिद ने आगे कहा कि बाल और चेहरा हमारी पर्सनालिटी का हिस्सा होते हैं, लेकिन असली पर्सनालिटी हमारे आत्मविश्वास से बनती है. इसलिए बाहरी चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. 

गौरतलब है कि शाहिद पहले भी अपने लुक्स के साथ बड़े एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं. ‘हैदर’ में उन्होंने गंजे सिर के साथ एक बेहतरीन किरदार निभाया था, जबकि ‘कबीर सिंह’ में भी उनका लुक फैंस के बीच काफी चर्चित रहा था. दोनों ही फिल्में शानदार हिट साबित हुई थी. 

फिल्म ‘देवा’ कब होगी रिलीज?

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर करीब एक साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ थी. अब वे ‘देवा’ के जरिए धमाकेदार कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी, जो एक जर्नलिस्ट की भूमिका में होंगी. फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है, जबकि इसे जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. बता दें कि शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

calender
29 January 2025, 07:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag