क्लासिक 'संदेसे आते हैं' से छेड़छाड़ नहीं चाहते थे दिलजीत, फिर क्यों मान गए 'बॉर्डर 2' के लिए?

बॉर्डर 2 का नया गाना 'घर कब आओगे' रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गया है. खास बात यह है कि इस गाने के लिए दिलजीत दोसांझ ने अपना वो उसूल तोड़ दिया, जिसके बारे में जानकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: साल 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का गाना 'संदेसे आते हैं' आज भी देशभक्ति और जज़्बात की मिसाल माना जाता है. अब जब बॉर्डर 2 रिलीज़ के लिए तैयार है, तो इस आइकॉनिक गाने को एक नए रूप में पेश किया गया है. फिल्म का नया गीत 'घर कब आओगे' सामने आते ही दर्शकों के दिलों को छू गया है.

खास बात यह है कि नया गाना सुनते हुए कहीं भी ऐसा महसूस नहीं होता कि पुराने जज़्बात या भावनाएं कमजोर पड़ी हों. बल्कि, यह गीत उसी संवेदनशीलता और गहराई के साथ सामने आया है, जिसने कभी 'संदेसे आते हैं' को अमर बना दिया था. इस गाने को लेकर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने उसूल तक तोड़ दिए.

दिलजीत दोसांझ नहीं चाहते थे क्लासिक गाने से छेड़छाड़

हाल ही में एक लाइव सेशन के दौरान दिलजीत दोसांझ ने बॉर्डर 2 के इस गाने को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि 'संदेसे आते हैं' का नया वर्जन बनाया जा रहा है, तो वे इसके पक्ष में नहीं थे. दिलजीत का मानना था कि, "इतने शानदार और अमर गाने के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए."

मिथुन का नाम सुनते ही आया भरोसा

हालांकि, दिलजीत की सोच तब बदली जब उन्हें पता चला कि इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन कंपोज़ कर रहे हैं. दिलजीत ने कहा, "जब मुझे पता चला कि गाना मिथुन बना रहे हैं, तो मुझे लगा कि वो कुछ अच्छा ही करेंगे, क्योंकि उन्होंने पहले भी इतना शानदार काम किया है."

मिथुन पर भरोसे ने दिलजीत को इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरने पर मजबूर कर दिया.

बीमारी के बावजूद एक दिन में की सिंगिंग और डबिंग

दिलजीत दोसांझ ने बताया कि जब गाना पूरी तरह तैयार हुआ, तो उनसे इसे गाने के लिए कहा गया. उस वक्त उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गाने का फैसला किया.
उन्होंने कहा, "मैं थोड़ा बीमार था, लेकिन मैंने कहा कि मैं अपना पार्ट गा देता हूं और एक ही दिन में डबिंग और सिंगिंग का काम पूरा किया."

हिंदी गाने नहीं गाते दिलजीत

दिलजीत ने यह भी स्वीकार किया कि वे आमतौर पर हिंदी गाने नहीं गाते. उन्होंने कहा, "वैसे मैं हिंदी गाने नहीं गाता, लेकिन ये मैंने गा दिया." उनके मुताबिक, यह गाना इतना खूबसूरत बनकर सामने आया कि इसने सभी का दिल जीत लिया.

'संदेसे आते हैं' आज भी अमर है

क्लासिक गाने की बात करते हुए दिलजीत ने कहा कि 'संदेसे आते हैं' हमेशा अमर रहेगा. उन्होंने कहा, "आज भी जब वो गाना बजता है, तो दिमाग में सोनू निगम की तस्वीर आती है." दिलजीत ने माना कि शुरुआत में उन्हें इस गाने के रीमेक को लेकर डर था, लेकिन धीरे-धीरे वे भी इसके नए वर्जन से कन्विंस हो गए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag