score Card

अपने दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट के कारण सुर्खियों में आए दिलजीत ने एक नए गाने से सभी को दिया जवाब

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने दिल-लुमिनाती टूर के तहत भारत के 10 शहरों में कॉन्सर्ट किए थे. ये शो अक्टूबर में शुरू हुए और दिसंबर तक चले. ये शो हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, लखनऊ और दिल्ली में आयोजित किये गये. चंडीगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने साफ कहा था, "चिंता मत करो, सारी सलाह मुझ पर है, आप बस मौज करो."

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

मनोरंजन न्यूज़: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ महीनों से अपने दिल छू लेने वाले कॉन्सर्ट्स के कारण सुर्खियों में हैं। इस दौरान दिल्ली, चंडीगढ़ और तेलंगाना में शो के दौरान उन्हें नोटिस भेजे गए हैं। इतना ही नहीं चंडीगढ़ में महिला एवं बाल कल्याण आयोग की ओर से भी नोटिस जारी किया गया है। अब दिलजीत दोसांझ ने अपने नए गाने 'टेंशन' से सबको जवाब दिया है।

यूट्यूब चैनल पर जारी 

दलजीत का गाना टेंशन कल उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ। इसकी शुरुआत पंजाब के गांवों में एक सभा से हुई, जहां बुजुर्ग लोग रेडियो सुन रहे थे। रेडियो पर खबर थी कि जैसे-जैसे हालात बिगड़ते जा रहे हैं, दिलजीत दोसांझ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है, दिलजीत दोसांझ को लेकर यहां तनावपूर्ण माहौल है। इस पर एक बूढ़ा आदमी कहता है, "बताओ, जाट-झोटा किसी से डरते हैं क्या? सब ऐसी बातें करते रहते हैं।" बिल्लो, वही टीम, अभी तक नहीं पहुंची है। इसके बाद गाना शुरू होता है- टेंशन दोस्तों के लिए है।

टिकटों की कालाबाजारी के भी आरोप लगे

दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाती टूर के दौरान चर्चा में रहे हैं। सबसे पहले, उन पर टिकटों की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए नोटिस दिया गया। इसके बाद उन पर शराब को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए नोटिस दिया गया। लेकिन हर बार दिलजीत मंच से मूंछों पर ताव देते नजर आए। चंडीगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने साफ कहा था, "चिंता मत करो, सारी सलाह मुझ पर है, आप बस मौज करो।" 

calender
07 February 2025, 01:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag