score Card

22 दिसंबर 2032 को धरती से टकरा सकता है एस्टेरॉयड! NASA के अलर्ट से मची हलचल

धरती की ओर एक विशाल एस्टेरॉयड तेजी से बढ़ रहा है, जो 22 दिसंबर 2032 को टकरा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह एक बड़े शहर को तबाह करने के लिए काफी होगा. NASA और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां इस संभावित खतरे पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. NASA ने हाल ही में इस एस्टेरॉयड की पहली झलक दिखाई है, जिसका नाम 2024 YR4 रखा गया है। इसका आकार करीब 300 फीट (90 मीटर) है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा एक विशाल एस्टेरॉयड आने वाले वर्षों में बड़ा खतरा बन सकता है. NASA और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि 22 दिसंबर 2032 को यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकरा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह एक पूरे शहर को तबाह करने के लिए काफी होगा.  

हाल ही में NASA ने इस एस्टेरॉयड की पहली झलक दिखाई है, जिसका नाम 2024 YR4 रखा गया है. इसका आकार लगभग 300 फीट (90 मीटर) बताया जा रहा है, जो 1908 में साइबेरिया के तुंगुस्का में गिरे एस्टेरॉयड के बराबर है. वैज्ञानिकों की गणना के मुताबिक, इसकी टकराने की संभावना 2.3% तक बढ़ गई है, जिससे दुनिया भर में हलचल मच गई है.  

क्या 2024 YR4 एस्टेरॉयड तुंगुस्का जैसी तबाही मचा सकता है?  

1908 में साइबेरिया के तुंगुस्का जंगल में एक एस्टेरॉयड फटा था, जिससे 2,150 वर्ग किमी का इलाका तबाह हो गया था. उस विस्फोट में लाखों पेड़ नष्ट हो गए थे, लेकिन कोई क्रेटर नहीं बना क्योंकि एस्टेरॉयड पृथ्वी के वातावरण में घुसते ही फट गया था. अगर 2024 YR4 पृथ्वी से टकराता है, तो यह एक छोटे शहर को पूरी तरह खत्म कर सकता है, लेकिन यह वैश्विक तबाही नहीं लाएगा. फिर भी, वैज्ञानिक इसे एक गंभीर खतरा मान रहे हैं और इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.  

NASA और ESA की रिपोर्ट – कितना बड़ा खतरा? 

यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने बताया कि 22 दिसंबर 2032 को यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के सबसे करीब होगा. ESA का कहना है कि 99% संभावना है कि यह पृथ्वी से टकराने के बजाय पास से गुजर जाएगा. लेकिन यह अभी भी Torino Impact Scale पर रेटिंग 3 पर बना हुआ है.  

Torino Scale (0-10) पर

- 0 रेटिंग का मतलब है कोई खतरा नहीं.  

- 10 रेटिंग का मतलब है सभ्यता का अंत.  

- 3 रेटिंग का मतलब है कि खतरा कम है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.  

यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के प्रोफेसर कोलिन स्नोडग्रास ने कहा, _"सबसे अधिक संभावना यही है कि यह एस्टेरॉयड बिना किसी नुकसान के पृथ्वी के पास से गुजर जाएगा. हमें बस इसका और अधिक अध्ययन करने की जरूरत है ताकि इसकी कक्षा का सही अनुमान लगाया जा सके."

क्या इस एस्टेरॉयड को रोका जा सकता है?  

अगर 2024 YR4 सच में पृथ्वी की ओर बढ़ता है, तो NASA के पास इसे रोकने के लिए पहले से ही DART (Double Asteroid Redirection Test) जैसी तकनीक मौजूद है. 2022 में NASA ने DART मिशन के तहत एक एस्टेरॉयड से जानबूझकर एक स्पेसक्राफ्ट टकराया, जिससे उसकी दिशा बदल गई. अगर 2024 YR4 का खतरा बढ़ता है, तो इसी तकनीक को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.  

क्या अभी घबराने की जरूरत है?  

वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी डरने की जरूरत नहीं है. आने वाले महीनों में जैसे-जैसे इसके कक्षा से जुड़ा डेटा अपडेट होगा, इसकी टकराने की संभावना लगभग शून्य हो सकती है. हालांकि, NASA और अन्य स्पेस एजेंसियां लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि अगर कोई खतरा बढ़ता है तो उसे समय रहते टाला जा सके. 

calender
07 February 2025, 01:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag