लीवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ अस्पताल से डिस्चार्ज, इंस्टाग्राम पर दी सेहत की जानकारी
टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़, लिवर कैंसर के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थीं. 11 दिन बाद अब घर लौट आई हैं. शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 11 दिन तक इलाज कराने के बाद छुट्टी दे दी गई है. उन्हें हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला था. शुक्रवार 13 जून को दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से अपनी पहली तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक संदेश लिखा.
अभी जारी रहेगा उपचार
38 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि उनका ट्यूमर सफलतापूर्वक हटा दिया गया है और अब वे घर पर हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे का इलाज अभी जारी रहेगा. दीपिका ने लिखा कि 11 दिन अस्पताल में बिताए, अब घर पर हूं. ट्यूमर से मुक्त हूं लेकिन इलाज का यह केवल एक हिस्सा है. बाकी इलाज अभी होना बाकी है. मुझे विश्वास है कि मैं इससे भी ठीक हो जाऊंगी.
उन्होंने अस्पताल में मिले देखभाल और सहयोग के लिए पूरे मेडिकल स्टाफ का दिल से धन्यवाद किया. डॉक्टर सोमनाथ चटोपाध्याय और उनकी टीम डॉ. कंचन, डॉ. नेहा, डॉ. संकेत, डॉ. मानेक और डॉ. कविता का ज़िक्र करते हुए दीपिका ने कहा कि न केवल वे कुशल डॉक्टर हैं बल्कि बेहद दयालु इंसान भी हैं.
मेडिकल सहायक स्टाफ को दिया धन्यवाद
इसके साथ ही उन्होंने ICU और वार्ड स्टाफ जैसे सिस्टर अक्षरा, नूपुर, प्रगति, शशिका, अनुपमा, आशना और सिस्टर जिजिन सहित सभी मेडिकल सहायक स्टाफ को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उनके प्यार और देखभाल ने उन्हें इस कठिन दौर में साहस और शक्ति दी.
पोस्ट के अंत में दीपिका ने अपने फैंस को उनके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी की दुआओं से मुझे हिम्मत मिली है. कृपया आगे भी मेरे लिए प्रार्थना करते रहिए ताकि बाकी इलाज भी सफलतापूर्वक हो सके.


