score Card

'ईद पर डबल ट्रीट! सलमान की ‘सिकंदर’ के साथ आएगा 300 करोड़ की ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर'

बॉलीवुड फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! ईद 2025 पर सिर्फ सलमान खान की ‘सिकंदर’ ही नहीं, बल्कि 300 करोड़ की ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर भी रिलीज होगा. इस बार ‘हाउसफुल 5’ में 18 बड़े सितारे होंगे, और इसे भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है. साल 2025 नाडियाडवाला ग्रैंडसन के लिए भी खास होगा, क्योंकि उनके बैनर तले कई बड़ी फिल्में आ रही हैं. अब इस डबल ट्रीट के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है! पूरी खबर जानने के लिए अभी पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment: साल 2025 बॉलीवुड के लिए जबरदस्त होने वाला है. एक तरफ जहां सलमान खान की बिग बजट फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रही है, वहीं ‘हाउसफुल 5’ भी लोगों को हंसाने के लिए पूरी तरह तैयार है. खास बात ये है कि इस बार दर्शकों को डबल ट्रीट मिलने वाली है क्योंकि ईद पर सलमान की ‘सिकंदर’ के साथ ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा. इस खबर से फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.

300 करोड़ की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म होगी ‘हाउसफुल 5’

‘हाउसफुल 5’ को लेकर काफी चर्चाएं हैं, क्योंकि यह बॉलीवुड की पहली 5 पार्ट वाली कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी बन गई है. इस बार फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं, और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए है, जो इसे भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्मों में से एक बनाता है. इसमें 18 बड़े कलाकार होंगे, जिससे एंटरटेनमेंट का डोज चार गुना बढ़ जाएगा.

‘हाउसफुल 5’ में होंगे ये बड़े सितारे

इस बार ‘हाउसफुल 5’ की स्टारकास्ट बेहद दमदार है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा और निकितिन धीर जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे. यानी इस बार कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगने वाला है.

ईद पर रिलीज होगी सलमान की ‘सिकंदर’

जहां ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर का इंतजार हो रहा है, वहीं सलमान खान की बिग बजट एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ 28 मार्च 2025 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान के साथ ‘पुष्पा’ फेम रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. ईद पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इसी दिन साउथ की फिल्म ‘L2E’ भी रिलीज हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के लिए बड़ा साल!

साल 2025 नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के लिए भी बेहद खास है. यह साल उनकी कंपनी के 75 साल पूरे होने का जश्न लेकर आ रहा है. इस खास मौके पर ‘हाउसफुल 5’ और ‘सिकंदर’ के अलावा टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ और शाहिद कपूर की विशाल भारद्वाज निर्देशित अनाम फिल्म भी रिलीज होगी. यानी, 2025 में दर्शकों को एंटरटेनमेंट की भरपूर डोज मिलने वाली है.

फैंस के लिए होगा एंटरटेनमेंट का महा धमाका!

ईद 2025 पर सलमान खान की ‘सिकंदर’ और ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर रिलीज होना, फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. एक तरफ जबरदस्त एक्शन, तो दूसरी तरफ फुल कॉमेडी – दोनों का मजा दर्शकों को एक साथ मिलेगा. अब बस इंतजार है 28 मार्च 2025 का, जब ये धमाका बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा! क्या आप इस डबल ट्रीट के लिए तैयार हैं?

calender
13 February 2025, 05:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag