Elvish Yadav और Urvashi Rautela के पहला गाना 'हम तो दीवाने' का हुआ रिलीज

Elvish Yadav: एल्विश यादव ने जब से बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने हैं. तब से वह चर्चा में बने ही रहते हैं. अब उनका हाल ही में पहला गाना रिलीज हुआ है.

Saurabh Dwivedi

Elvish Yadav: एल्विश यादव ने जब से बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने हैं. तब से वह चर्चा में बने ही रहते हैं. अब उनका हाल ही में पहला गाना रिलीज हुआ है. जिसमे वह उर्वशी रौतेला के साथ नजर आ रहें हैं. यह जोड़ी  फैंस को देखने को मिली है. बिग बॉस शो की ट्रॉफी जीतने के बाद बैक टू बैक प्रोजेक्ट के चलते देसी मुंडा सुर्ख़ियों में है. उर्वशी रौतेला के साथ एल्विश यादव का रोमांटिक गाना आते ही छा गया है. 

'हम तो दीवाने' गाने को यासिर देसाई ने गाया है जबकि कंपोजर रजत नागपाल है. गाने के बोल राणआ सोतल ने लिखे हैं. ये एक रोमांटिक गाना है जिसमें एल्विश और उर्वशी पर कपल की लवस्टोरी को दिखाई गई है. एल्विश की लोकप्रियता का फायदा इस गाने में देखने को भी मिली है. खबर लिखे जाने तक इस गाने में अच्छे- खासे व्यूज आए हैं.

एल्विश यादव के गाने 'हम तो दीवाने' की शुरुआत उनके देसी अंदाज से होती है. जहां वह अपने पॉपुलर डायलॉग 'सिस्टम' का जिक्र करते हैं. फिर एंट्री होती है उर्वशी रौतेला की, जिन्हें देखते ही वह फ्लैट हो जाते हैं. एल्विश का हरियाणवी और देसी अंदाज भी इस गाने में देखने को मिला है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag