score Card

दिलजीत दोसांझ की कश्मीर यात्रा हो रही VIRAL, इसे 'धरती पर स्वर्ग' बताया

दिलजीत दोसांझ इन दिनों कश्मीर में शांति और सुकून के पल बिता रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह डल लेक में वोटिंग करते हुए कहवा बेचने वाले से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Diljit Dosanjh in Kashmir: अपने धमाकेदार दिल-लुमिनाती टूर के बाद पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने कश्मीर की वादियों में सुकून के कुछ पल बिताए. हाल ही में चंडीगढ़ में शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद दिलजीत श्रीनगर रवाना हुए, जहां उन्होंने कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो ने उनके प्रशंसकों को कश्मीर की खूबसूरती से रूबरू कराया.

धरती का स्वर्ग, चिनार के पत्तों के बीच

आपको बता दें कि एक वीडियो में दिलजीत कश्मीर के चिनार के पेड़ों से गिरे पत्तों के बीच मस्ती करते नजर आए.  सफेद पोशाक, भूरे रंग की जैकेट और सफेद पगड़ी पहने हुए, दिलजीत ने वीडियो के कैप्शन में कश्मीर को 'धरती का स्वर्ग' करार दिया.

खानकाह-ए-मौला और आध्यात्मिक सफर

वहीं आपको बताया दें कि दिलजीत ने श्रीनगर के पुराने शहर में स्थित ऐतिहासिक खानकाह-ए-मौला मस्जिद का दौरा भी किया. झेलम के किनारे बसी यह मस्जिद 1395 में बनाई गई थी और कश्मीरी लकड़ी की वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है. दिलजीत को मस्जिद के बाहर नमाज़ अदा करते हुए देखा गया. इसके अलावा, उन्होंने एक गुरुद्वारे में भी मत्था टेका और स्थानीय लोगों, खासकर बच्चों से घुल-मिलकर बातचीत की.

डल झील में शिकारा और कश्मीरी कहवा

इसके अलावा आपको बता दें कि श्रीनगर की डल झील का अनुभव भी उनकी यात्रा का खास हिस्सा रहा. दिलजीत शिकारा की सवारी करते हुए स्थानीय दुकानदारों से बातचीत करते नजर आए और कश्मीरी कहवा का आनंद लिया.

आगे की तैयारी

बहरहाल, कश्मीर की सैर के बाद, दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती टूर के अगले चरण की तैयारी में जुट गए हैं. जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और बेंगलुरु में परफॉर्म कर चुके दिलजीत के टूर ने देशभर में धूम मचा रखी है.

calender
17 December 2024, 04:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag