score Card

पूर्व WWE पहलवान ने रणवीर अल्लाहबादिया को दी चेतावनी, मुंबई में मिले तो.....

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी और समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लैटेंट' पर विवाद अब भी जारी है. इस विवाद के बीच, पूर्व WWE रेसलर और महाभारत शो के अभिनेता सौरव गुर्जर ने एक एक्सक्लूसिव वीडियो जारी कर इलाहाबादिया को चेतावनी दी है. उन्होंने यूट्यूबर को अपनी टिप्पणियों के लिए माफ नहीं किए जाने की बात कही.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी और समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लैटेंट' पर विवाद अब भी जारी है. इस विवाद के बीच, पूर्व WWE रेसलर और महाभारत शो के अभिनेता सौरव गुर्जर ने एक एक्सक्लूसिव वीडियो जारी कर इलाहाबादिया को चेतावनी दी है. उन्होंने यूट्यूबर को अपनी टिप्पणियों के लिए माफ नहीं किए जाने की बात कही और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

सौरव गुर्जर का तीखा बयान

सौरव गुर्जर ने वीडियो में कहा, "शो में जो भी हुआ, उसके लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता. अगर हम इस पर कार्रवाई नहीं करते, तो ऐसे लोग फिर से वही गलती करेंगे. उनके जैसे लोगों ने सारे मापदंड पार कर दिए हैं." गुर्जर ने आगे कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, जो समाज और धर्म को नुकसान पहुंचाते हैं.

सौरव ने इस मुद्दे पर कहा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी कह सकते हैं." उन्होंने कहा कि अगर वह मुंबई में रणवीर से मिले तो उनकी सुरक्षा भी उन्हें नहीं बचा सकती.

रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी

'बीयरबाइसेप्स' के नाम से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिनके बाद विवाद खड़ा हो गया. उनके और समय रैना के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई थीं, एक असम में और दूसरी मुंबई में. इसके अलावा, शो के अन्य मेहमानों और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

रणवीर ने इस विवाद के बाद एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ शिकायतें और एफआईआर दर्ज होती रहीं.

समय रैना की प्रतिक्रिया

इस विवाद के बाद, समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, "जो कुछ हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज्यादा है. मैंने शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा उद्देश्य हमेशा लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि जांच निष्पक्ष हो सके."

calender
15 February 2025, 06:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag