score Card

फ्रांसीसी अभिनेत्री ब्रिगिट बार्डोट का 91 वर्ष की आयु में निधन: रिपोर्ट

यूरोपीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली और चर्चित शख्सियतों में शामिल रहीं फ्रांस की मशहूर अभिनेत्री और गायिका ब्रिगिट बार्डोट का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

यूरोपीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली और चर्चित शख्सियतों में शामिल रहीं फ्रांस की मशहूर अभिनेत्री और गायिका ब्रिगिट बार्डोट का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. अपने दौर में ग्लैमर, बोल्डनेस और स्वतंत्रता की प्रतीक मानी जाने वाली बार्डोट ने न सिर्फ फिल्म और संगीत की दुनिया में गहरी छाप छोड़ी, बल्कि जीवन के अंतिम वर्षों में पशु अधिकारों के लिए भी उल्लेखनीय काम किया.

1950 के दशक में शुरू हुआ था फिल्मी सफर

ब्रिगिट बार्डोट का फिल्मी सफर 1950 के दशक में शुरू हुआ था, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान 1956 में आई फिल्म ‘एंड गॉड क्रिएटेड वुमन’ से मिली. इस फिल्म का निर्देशन उनके तत्कालीन पति रोजर वादिम ने किया था. फिल्म में उनके बेबाक अंदाज और आत्मविश्वास भरे अभिनय ने उन्हें रातोंरात वैश्विक स्टार बना दिया. करीब दो दशकों तक उन्हें सेक्स सिंबल के रूप में देखा गया, जिसने उनकी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन छवि को परिभाषित किया.

1934 में पेरिस में जन्मीं बार्डोट एक पारंपरिक कैथोलिक परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उन्होंने पेरिस कंज़र्वेटरी से नृत्य की शिक्षा ली थी. महज 15 साल की उम्र में वह एक पत्रिका के कवर पर नजर आईं, जिसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. शुरुआती फिल्मों में ‘डॉक्टर एट सी’ जैसी भूमिकाओं ने उनकी लोकप्रियता बढ़ाई, लेकिन असली मुकाम उन्हें ‘एंड गॉड क्रिएटेड वुमन’ से मिला.

1960 के दशक में बार्डोट ने फ्रेंच और हॉलीवुड सिनेमा दोनों में काम किया. ‘विवा मारिया!’, ‘शलाको’, ‘द ट्रुथ’, ‘ए वेरी प्राइवेट अफेयर’ और जीन-ल्यूक गोडार्ड की चर्चित फिल्म ‘कंटेम्प्ट’ में उनके अभिनय को काफी सराहा गया. संगीत की दुनिया में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई और सर्ज गैन्सबर्ग के साथ गीत ‘जे त’ऐम… मोई नॉन प्लस’ के मूल संस्करण की रिकॉर्डिंग की.

अभिनय से संन्यास कब लिया?

1973 में फिल्म ‘द एडिफाइंग एंड जॉयस स्टोरी ऑफ कोलिनोट’ के बाद उन्होंने अभिनय से संन्यास ले लिया. इसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान पशु संरक्षण की ओर लगाया और 1986 में ब्रिगिट बार्डोट फाउंडेशन की स्थापना की. सील शिकार के खिलाफ आंदोलन से लेकर विश्व नेताओं को पशु अधिकारों पर पत्र लिखने तक उनकी सक्रियता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखी गई.

हालांकि, अपने कुछ राजनीतिक और सामाजिक बयानों, खासकर फ्रांस में इस्लामीकरण को लेकर दिए गए विचारों के कारण वह विवादों में भी रहीं और उन्हें नस्लीय घृणा भड़काने के मामलों में सजा का सामना करना पड़ा. निजी जीवन में उन्होंने चार शादियां कीं और कई चर्चित रिश्ते रहे. उनके पीछे उनका बेटा निकोलस है, जो उनके तीसरे पति जैक्स चारियर से जन्मे थे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag