score Card

2026 में धमाल मचाने को तैयार, बॉलीवुड की 10 ऐसी फिल्में जिसका हर किसी को बेसब्री से है इंतजार

हर साल सिनेमाघरों में ढेर सारी फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ खास प्रोजेक्ट्स ऐसे होते हैं, जिनका फैंस सालों पहले से ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. 2025 में भी कुछ ऐसी ही मूवीज ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया, तो कुछ ने निराश भी किया. अब नजरें 2026 पर टिकी हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: हर साल सिनेमा जगत में कई बड़ी और चर्चित फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ फिल्मों को लेकर महीनों पहले से जबरदस्त माहौल बन जाता है, जबकि कुछ फिल्में रिलीज के बाद अचानक चर्चा में आ जाती हैं. साल 2025 अब अपने आखिरी दौर में है और दर्शकों की निगाहें 2026 पर टिकी हुई हैं, क्योंकि आने वाला साल भी फिल्मों के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है.

साल 2026 में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, सनी देओल, प्रभास और यश जैसे बड़े सितारों की फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. हाल ही में IMDb ने 2026 की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिसमें दर्शकों की एक्साइटमेंट साफ झलकती है. तो आइए जानते हैं उन 10 फिल्मों के बारे में, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

1. रामायण

रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘रामायण’ को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का बजट करीब 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, जबकि यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा.

2. किंग

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ भी 2026 में रिलीज होगी. इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान थिएटर में डेब्यू करती नजर आएंगी. शाहरुख के जन्मदिन पर फिल्म की पहली झलक सामने आ चुकी है, जबकि रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है.

3. धुरंधर 2

रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ के बाद अब इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है. ‘धुरंधर 2’ को 19 मार्च 2026, यानी ईद के मौके पर रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है.

4. टॉक्सिक

KGF 2 के बाद रॉकिंग स्टार यश फिल्म ‘टॉक्सिक’ से वापसी कर रहे हैं. गीतू मोहनदास के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी और ईद पर ‘धुरंधर 2’ से क्लैश करेगी.

5. जन नायगन

थलपति विजय की आखिरी फिल्म बताई जा रही ‘जन नायगन’ 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि इसके बाद विजय पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे, इसी वजह से फिल्म को लेकर उत्साह काफी ज्यादा है.

6. द राजा साब

प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ पोंगल 2026 पर रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त और निधि अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

7. इक्कीस

पहले 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ अब 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताई जा रही है, जबकि लीड रोल में अगस्त्य नंदा नजर आएंगे.

8. पराशक्ति

तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पराशक्ति’ भी पोंगल 2026 पर रिलीज होगी. सुधा कोंगारा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में हैं.

9. दृश्यम 3

मोहनलाल की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ का तीसरा भाग भी 2026 में रिलीज होने वाला है. मलयालम वर्जन पहले आएगा, जबकि अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

10. बॉर्डर 2

करीब 28 साल बाद सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ में फौजी के किरदार में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

calender
27 December 2025, 01:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag