score Card

'मुझे एक बड़ा इंजेक्शन दो' – मैथ्यू पेरी की आखिरी ख्वाहिश बनी मौत की वजह!

'फ्रेंड्स' के मशहूर अभिनेता मैथ्यू पेरी की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है. एक डॉक्यूमेंट्री के मुताबिक, उनकी मौत से पहले उन्हें 27 बार केटामाइन का इंजेक्शन दिया गया था. यह दावा किया जा रहा है कि उन्हें यह दवा एक ऐसे व्यक्ति ने दी थी, जिसके पास कोई मेडिकल ट्रेनिंग नहीं थी. shocking बात यह है कि यह इंजेक्शन कार के पीछे, पार्किंग में तक दिया गया! तो क्या मैथ्यू पेरी की मौत एक हादसा था या कुछ और? पूरी सच्चाई जानने के लिए आगे पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और 'फ्रेंड्स' सीरीज़ के चंद्र बिंग यानी मैथ्यू पेरी की मौत ने दुनिया भर में उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया था. अक्टूबर 2023 में उनकी आकस्मिक मौत को केटामाइन के ओवरडोज़ से हुई दुर्घटना बताया गया था, लेकिन अब एक नई डॉक्यूमेंट्री में हैरान कर देने वाला दावा किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत से पहले तीन दिनों में उन्हें 27 बार केटामाइन का इंजेक्शन दिया गया था!

आखिरी दिनों में क्या हुआ था मैथ्यू पेरी के साथ?

मैथ्यू पेरी अपनी ज़िंदगी में कई बार नशे की लत से जूझ चुके थे, लेकिन हाल के समय में वे इससे उबरने की कोशिश कर रहे थे. डॉक्यूमेंट्री के अनुसार, उनकी मौत से पहले एक डॉक्टर ने बिना किसी मेडिकल निगरानी के उनके असिस्टेंट को केटामाइन देने के लिए कहा था. इतना ही नहीं, यह भी बताया गया कि इस दवा का इंजेक्शन कभी कार के पीछे तो कभी पार्किंग में दिया गया.

लापरवाही या सोची-समझी साजिश?

पीपल मैगज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी मार्टिन एस्ट्राडा ने डॉक्यूमेंट्री में दावा किया कि मैथ्यू पेरी को गलत तरीके से केटामाइन दिया जा रहा था. डॉक्यूमेंट्री में बताया गया कि पेरी के असिस्टेंट केनेथ इवामासा ने उन्हें कई बार केटामाइन दिया और आखिरी खुराक के बाद ही उनकी मौत हो गई.

कौन था ‘केटामाइन क्वीन’?

जांच में सामने आया कि यह केटामाइन ‘केटामाइन क्वीन’ के नाम से मशहूर जसवीन संघा नाम की महिला से लिया गया था. दस्तावेजों के मुताबिक, 24 से 27 अक्टूबर तक पेरी को हर दिन 6-8 बार केटामाइन दिया गया. उनकी मौत वाले दिन यानी 28 अक्टूबर को उन्हें सुबह 8:30 बजे, फिर 12:45 बजे और आखिर में एक घातक खुराक दी गई थी.

क्या मौत से बच सकते थे मैथ्यू पेरी?

यह सबसे बड़ा सवाल है! रिपोर्ट्स के अनुसार, मैथ्यू पेरी की सेहत पहले से ही नाजुक थी और बार-बार केटामाइन दिए जाने से उनके शरीर ने जवाब दे दिया. डॉक्यूमेंट्री में बताया गया कि अगर मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन किया जाता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी.

मैथ्यू पेरी की मौत को लेकर नए खुलासे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह सिर्फ़ एक लापरवाही का मामला था, या फिर इसमें कोई गहरी साजिश छुपी थी? यह सवाल अब भी बना हुआ है.

calender
27 February 2025, 04:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag