एक साथ 100 ऑटो रिक्शा क्यों खरीदना चाहते थे गोविंदा?
गोविंदा अपने जमाने के बढ़िया कलाकार हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. एक वक्त पर गोविंदा के पास फिल्मों के जरिए इतने पैसे आ गए थे कि उनको समझ में नहीं आ रहा था कि वो इसे कहां पर खर्च करें. फिर गोविंदा ने एक आइडिया निकाला जो काफी मजेदार था. गोविंदा को सबसे पहले आइडिया आया कि वे 100 ऑटो रिक्शा खरीद लें.

गोविंदा, 90 के दशक के सुपरहिट एक्टर, आज एक सेल्फ मेड स्टार के रूप में जाने जाते हैं. उनके दौर में उनकी हर फिल्म हिट होती थी और थिएटरों में लंबी लाइनें लगती थीं. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब गोविंदा के पास इतना पैसा आ चुका था कि वे नहीं जानते थे कि उसे कहां खर्च करें. इस बारे में एक दिलचस्प किस्सा गोविंदा के भाई कीर्ति ने शेयर किया.
गोविंदा का सफर बहुत संघर्षपूर्ण था. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने गरीबी का सामना किया था और उनके मन में एक सपना था कि वे एक बेहतरीन एक्टर बनें और अपने परिवार की मुश्किलें खत्म करें. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. कीर्ति ने ‘हर घर कुछ कहता है’ शो में बताया कि जब गोविंदा स्टार बन गए, तो उन्होंने अधिक फिल्में साइन करवाईं. वे जल्दी से गरीबी से उबरना चाहते थे. एक दिन गोविंदा ने अपने पैसे और बैंक डिटेल्स की जानकारी कीर्ति को दी और कहा, "अब इन पैसों का क्या किया जाए?" गोविंदा को सबसे पहले आइडिया आया कि वे 100 ऑटो रिक्शा खरीद लें, लेकिन कीर्ति ने इसे खारिज कर दिया. बाद में गोविंदा ने 100 ट्रक खरीदने का विचार भी किया, लेकिन कीर्ति ने फिर इसे भी नकार दिया.
एक साथ करीब 70 फिल्में की थीं साइन
गोविंदा ने एक बार खुलासा किया था कि उनके डेब्यू के बाद उन्होंने एक साथ करीब 70 फिल्में साइन कर दी थीं. हालांकि बाद में उन्हें कुछ फिल्में छोड़नी पड़ीं क्योंकि वे सभी को समय नहीं दे पा रहे थे. गोविंदा ने अपने मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. आज भी वह भारतीय सिनेमा के महत्वपूर्ण सितारों में से एक हैं.


