Birthday Special: डेब्यू के साथ मिला स्टाडरम, 6 साल में दी 5 हिट्स, सादगी ऐसी कि दिल हार बैठते हैं लोग

Sara Ali Khan Birthday Special: नवाब खानदान की बेटी सारा अली खान आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सारा ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने साल 2018 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. एक्ट्रेस बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है. तो चलिए आज उनके बर्थडे पर उनके अब तक के फिल्मी सफर पर एक नजर डालते हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Sara Ali Khan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बहुत कम वक्त में एक अलग पहचान बना ली है. अबतक को वो कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्मों में तो अपनी अदाओं से वो सबको कायल करती ही हैं लेकिन असल में भी उनकी सादगी पर लोग दिल हार बैठते हैं. अक्सर वो जब लोगों से मिलती हैं तो उनके चेहरे पर मुस्कान दिखती है. वो आम लोगों की तरह ऑटो में भी ट्रैवेल करती हुई नजर आती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंपल लाइफ जीने वाली सारा अपने दम पर करोड़ों की संपत्ती की मालकिन बन चुकी है.

बता दें कि सारा 29 साल की उम्र में 41 करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं. एक्ट्रेस हर फिल्म के लिए करीब 5,7 करोड़ रुपये चार्ज करती है. एक्ट्रेस ने खुद का एक आलीशान घर भी खरीदा है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है. तो चलिए आज सारा के बर्थडे स्पेशल में उनके बारे में ऐसे ही कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.

सारा ने डेब्यू से मचाया बॉलीवुड में धमाल

सारा अली खान ने अपने डेब्यू फिल्म से ही बॉलीवुड में स्टारडम हासिल कर लिया. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केदारनाथ से सारा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन पर नजर आई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. सारा को बॉलीवुड में कदम रखे अभी 6 साल ही हुए हैं लेकिन वो कई हिट फिल्म दे चुकी हैं. एक्ट्रेस अब तक 9 फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमें से 6 हिट साबित हुई है.

6 साल में दी 5 हिट फिल्म

सारा अली खान ने अपने अब तक के फिल्मी सफर में कई बड़े स्टार के साथ काम किया है. सारा की हिट फिल्मों की बात करें तो इसमें केदारनाथ, सिंबा, जरा हटके जरा बचके, मर्डर मुबारक और ए वतन मेरे वतन फिल्म है. फिल्हाल एक्ट्रेस कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं जिसमें दोस्ताना 2 जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. बता दें कि, सारा की एक्टिंग को दर्शकों का सराहना मिलती है. उनकी अदाए और कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आती है.

calender
12 August 2024, 09:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!