score Card

हैरी पॉटर फेम माइकल गैंबोन का निधन, एक्टर ने 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Sir Michael Gambon Died: फिल्म 'हैरी पॉटर' में नजर आने वाले एक्टर सर माइकल गैंबोन का निधन हो गया है. उन्होंने 82 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है.

Sir Michael Gambon Died: हॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने निकलकर आ रही है. फिल्म 'हैरी पॉटर' में नजर आने वाले एक्टर सर माइकल गैंबोन का निधन हो गया है. उन्होंने 82 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. इस बात की जानकारी एक्टर की पत्नी और बेटे ने दी है.

उनके प्रचारक द्वारा जारी उनके परिवार के एक बयान में कहा गया है कि "निमोनिया की बीमारी" के कारण उनकी मृत्यु हो गई.

माइकल गैंबोन के परिवार के अनुसार सर माइकल गैंबोन के निधन की जानकारी उनकी पत्नी लेडी गैंबोन और बेटे फर्गस ने दी. ये खबर देते हुए उन्होंने कहा कि, “हमे सर माइकल गैंबोन के निधन की घोषणा करते हुए बहुत ज्यादा दुख हो रहा है. वो एक प्यारे पति और पिता थे.

सर माइकल गैंबोन के काम की बात करे तो वह थिएटर्स में भी उम्दा भूमिका निभाई है. एक्टर ने पिंटर, बेकेट और एक्बोर्न के नाटकों में बेहतरीन काम किया है. हालांकि फैंस उन्हें ज्यादात्तर हैरी पॉटर के लिए ही याद करते हैं.

calender
28 September 2023, 06:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag