Housefull 5: 5 गुना पागलपन, 10 गुना स्टारकास्ट... मर्डर मिस्ट्री के साथ धमाल मचाने आ रही हाउसफुल 5
Housefull 5 का टीजर रिलीज हो गया है. इस बार कहानी सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं है. फिल्म मर्डर मिस्ट्री के साथ हंसी और सस्पेंस का जबरदस्त मेल लेकर आ रही है. फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.

Housefull 5: बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' अब अपने पांचवें भाग के साथ लौट रही है. इस बार मजाक में मर्डर भी शामिल है. हाउसफुल 5 का धमाकेदार टीज़र जारी हो चुका है और इसमें वादा किया गया है पांच गुना पागलपन, हंगामा और हंसी का. एक मिनट से ज्यादा लंबे इस टीजर में फिल्म की भव्यता, विशाल स्टारकास्ट और ट्विस्ट से भरपूर कहानी की झलक मिलती है. भारत की इकलौती कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी जिसने पांचवीं कड़ी तक का सफर तय किया है, इस बार दर्शकों के लिए कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का मजेदार मेल लेकर आई है.
टीजर की शुरुआत होती है एक लग्जरी क्रूज़ शिप पर जहां सभी किरदारों की स्टाइलिश स्लो-मो एंट्री दिखाई गई है, साथ में बैकग्राउंड में बजता है जोशीला म्यूज़िक. पहली झलक में सब कुछ मस्ती और धमाल जैसा लगता है, लेकिन अचानक सस्पेंस का तड़का लग जाता है जब पता चलता है कि क्रूज़ पर एक मर्डर हो गया है.
पहले से बड़ी स्टारकास्ट
फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. हाउसफुल की शुरुआत से जुड़े चेहरों अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और चंकी पांडे को इस बार भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते देखा जा सकेगा. इनके साथ पिछली फिल्मों से जुड़े अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, जैकी श्रॉफ, रणजीत और नरगिस फाखरी दिखाई देंगे.
इस बार फिल्म में नई जान डालने आ रहे हैं संजय दत्त, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, सौंदर्या शर्मा, निकेतन धीर और आकाशदीप साबिर. इतनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ हाउसफुल 5 का स्केल और मनोरंजन दोनों ही बढ़ गया है.
कॉमेडी में मिला मर्डर मिस्ट्री का ट्विस्ट
जब दर्शक यह सोच ही रहे होते हैं कि यह सिर्फ एक और मजेदार कॉमेडी है, तभी कहानी में आता है बड़ा ट्विस्ट एक मर्डर हो गया है और हत्यारा उन्हीं में से एक है. फिल्म को एक "किलर कॉमेडी" कहकर प्रचारित किया जा रहा है, जिसमें सस्पेंस और हंसी का मेल इसे खास बनाता है.
15 साल बाद खास दिन पर टीजर लॉन्च
दिलचस्प बात यह है कि हाउसफुल 5 का टीजर उसी दिन लॉन्च किया गया जब 15 साल पहले पहली हाउसफुल फिल्म रिलीज हुई थी. यह दिन फ्रेंचाइजी के लिए एक भावनात्मक और ऐतिहासिक मोड़ भी बन गया है.


