'वॉर 2' की स्टार पॉवर: ऋतिक रोशन की करोड़ों की संपत्ति जूनियर NTR से कितनी ज्यादा?
जूनियर एनटीआर वॉर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी नजर आ रहे हैं, फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो गई है.

Entertainment news: दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, ब्लॉकबस्टर देवरा: पार्ट 1 की सफलता के बाद अब बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रहे हैं. वो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाली हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के साथ नजर आ रहे है. ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज हुई.
वहीं, ऋतिक रोशन की स्टार पावर भी इस फिल्म में चार चांद लगा रही है. बॉलीवुड में कहो ना... प्यार है से डेब्यू करने वाले ऋतिक आज देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं और एक फिल्म के लिए 80-85 करोड़ रुपये तक की मोटी फीस लेते हैं.
ऋतिक रोशन की लग्जरी लाइफस्टाइल
ऋतिक के पास मुंबई के जुहू में दो शानदार अपार्टमेंट हैं, जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इनमें एक तीन मंजिला पेंटहाउस भी शामिल है. इसके अलावा, लोनावला में उनका आलीशान फार्महाउस उनके माता-पिता और दोस्तों के लिए पार्टी डेस्टिनेशन है. उनके गैराज में लग्जरी कारों का कलेक्शन भी कमाल का है. इनमें सबसे खास है 7 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II. इसके अलावा, उनके पास BMW, मर्सिडीज, मस्टैंग समेत कई हाई-एंड कारें मौजूद हैं.
ऋतिक रोशन की नेट वर्थ
वर्तमान में ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति लगभग 3130 करोड़ रुपये आंकी जाती है. इसमें उनकी प्रॉपर्टी, बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स और अन्य महंगी परिसंपत्तियां शामिल हैं. उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में 25 करोड़ रुपये की कीमत वाली हवेली भी है. इसके अलावा, उन्होंने बेंगलुरु, कर्नाटक और अमेरिका में भी रियल एस्टेट में निवेश किया है.
जूनियर एनटीआर की संपत्ति
जूनियर एनटीआर की अनुमानित कुल संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत उनकी फिल्मों की फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं. साउथ में उनकी लोकप्रियता इतनी है कि उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है.
इस धमाकेदार कास्ट और हाई बजट प्रोडक्शन के साथ वॉर 2 ना सिर्फ एक्शन के नए मापदंड तय कर रही है, बल्कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के स्टार पावर का शानदार मेल भी पेश कर रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन के दमदार एक्शन, जूनियर एनटीआर की स्क्रीन प्रेज़ेंस और कियारा आडवाणी के ग्लैमर का कॉम्बिनेशन दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट साबित हो रही है.


