War 2 को लेकर Hrithik ने बढ़ाया सस्पेंस, Jr NTR के बर्थडे पर होने वाला कुछ खास
War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मचअवेटिड फिल्म 'वॉर 2' एक बार फिर सुर्खियों में है. अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक पोस्ट के जरिए 20 मई को बड़ी घोषणा का संकेत दिया है, जो जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर की जाएगी.

War 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने मचअवेटिड फिल्म 'वॉर 2' को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. इस फिल्म में उनके साथ साउथ के मेगास्टार जूनियर एनटीआर भी नज़र आएंगे. खास बात यह है कि ऋतिक ने 20 मई को जूनियर एनटीआर के 42वें जन्मदिन के मौके पर एक खास सरप्राइज का वादा किया है.
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'वॉर 2' का दर्शक लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म से जुड़ी बड़ी घोषणा का हिंट देकर इस उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. ऋतिक ने साफ कर दिया है कि 20 मई को कुछ ऐसा होने वाला है, जिसकी कल्पना न तो दर्शक कर सकते हैं और न ही खुद जूनियर एनटीआर.
Thank you in advance @iHrithik sir!!!
Can’t wait to hunt you down to give you a special return gift Kabir… #War2 https://t.co/cLVtgTtgQd— Jr NTR (@tarak9999) May 16, 2025
ऋतिक रोशन ने बढ़ाया सस्पेंस
ऋतिक रोशन ने 16 मई को अपने सोशल मीडिया हैंडल से जूनियर एनटीआर को टैग करते हुए लिखा, "तारक, क्या तुम्हें पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? यकीन मानिए तुम्हें नहीं पता कि क्या होने वाला है. तैयार हो?" इस पोस्ट के साथ ही ऋतिक ने साफ कर दिया है कि फिल्म 'वॉर 2' से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा होने वाली है, जो 20 मई को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर सामने आएगी.
जूनियर एनटीआर का मजेदार जवाब
ऋतिक रोशन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जूनियर एनटीआर ने भी उत्साह जताया और लिखा, "अग्रिम धन्यवाद ऋतिक सर!!! कबीर वॉर2 के लिए आपको एक विशेष रिटर्न गिफ्ट देने के लिए इंतजार नहीं कर सकता." यह जवाब यह संकेत देता है कि दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है, जो 'वॉर 2' को और भी रोमांचक बना देती है.
जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड में डेब्यू
'वॉर 2' जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी. इस फिल्म को लेकर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि खुद ऋतिक रोशन भी बेहद उत्साहित हैं. एक इवेंट के दौरान जब ऋतिक से उनके पसंदीदा को-स्टार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैंने अभी-अभी उनके साथ वॉर 2 किया है, और वह कमाल के हैं, वह शानदार हैं. वह एक बेहतरीन टीममेट हैं. मुझे लगता है कि हमने कुछ अच्छा किया है, और मैं आप लोगों द्वारा इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ. वॉर 2 (14 अगस्त को आ रहा है)."
'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसका निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म को 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में भव्य रूप से रिलीज़ किया जाएगा.


