score Card

'मैं सिर्फ एक एक्टर हूं', अक्षय कुमार ने 'केसरी 2' पर राजनीतिक विवाद से खुद को किया दूर

Akshay Kumar Kesari 2: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी 2' को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए खुद को इससे अलग कर लिया है. उन्होंने साफ कहा कि वे सिर्फ एक कलाकार हैं और किसी भी राजनीतिक टिप्पणी में शामिल नहीं होना चाहते.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Akshay Kumar Kesari 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली ऐतिहासिक फिल्म 'केसरी 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है. हालांकि फिल्म की कहानी और किरदार को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है, जिस पर अभिनेता ने स्पष्ट किया है कि वे किसी भी राजनीतिक विवाद में नहीं पड़ना चाहते.

'केसरी 2' में अक्षय कुमार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सर चेट्टूर शंकरण नायर की भूमिका निभा रहे हैं. जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दो टूक कहा, "मैं सिर्फ एक एक्टर हूं, न कि इतिहासकार. जो कोई भी कुछ कह रहा है, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता."

राजनीतिक बयानबाजी से अक्षय ने बनाई दूरी

फिल्म के प्रचार के दौरान अक्षय कुमार से एक भाजपा नेता के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी, जिसमें कांग्रेस पर अपने पूर्व नेताओं की विरासत को भुलाने का आरोप लगाया गया था. इस पर अक्षय ने कहा, "मैं किसी भी राजनेता द्वारा कही गई बातों में नहीं पड़ना चाहता. मैंने यह फिल्म इसलिए बनाई ताकि लोग जान सकें कि उस दौर में क्या हुआ था."

फिल्म किताब पर आधारित

अक्षय कुमार ने बताया कि 'केसरी 2' की कहानी पूरी तरह शोध और व्यक्तिगत अनुभवों से तैयार की गई है. उन्होंने कहा, "हमने यह फिल्म किताब पर आधारित बनाई है जो मैंने समझा, जो कहानियां मेरे पिता ने मुझे सुनाईं, यह फिल्म उन सबका मेल है. इसके आगे किसी की राजनीतिक राय में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है."

भाजपा नेता का बयान

विवाद की शुरुआत तब हुई जब भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने पूर्व नेताओं जैसे कि शंकरण नायर, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और डॉ. बी.आर. अंबेडकर को नजरअंदाज कर सिर्फ 'कांग्रेस वंश' को महत्व दिया. उन्होंने लिखा, "चेट्टूर शंकरण नायर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1897 के अध्यक्ष, महान वकील और राजनेता थे, लेकिन उन्हें कांग्रेस के इतिहास से मिटा दिया गया. वे जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद चले मुकदमे के लिए आज भी याद किए जाते हैं."

18 अप्रैल को रिलीज होगी 'केसरी 2'

'केसरी 2' में अक्षय कुमार शंकरण नायर की भूमिका में माइकल ओ’ड्वायर के खिलाफ चलाए गए कानूनी संघर्ष को जीवंत करते नजर आएंगे. फिल्म में अनन्या पांडे भी अहम भूमिका निभा रही हैं और यह 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

calender
11 April 2025, 06:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag