score Card

मैं हूं ईश्वर का प्रकोप... रणवीर की फिल्म धुरंधर का मोस्ट अवेटेड और खौफनाक ट्रेलर रिलीज

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च हुआ, जिसमें उनके गुस्सैल और दमदार अवतार ने फैंस को रोमांचित किया. यह स्पाई थ्रिलर फिल्म आतंकियों के खिलाफ भारत की सुरक्षा को दर्शाती है. अर्जुन रामपाल, आर माधवन, अक्षय खन्ना और सनी देओल जैसे कलाकार फिल्म को और प्रभावशाली बनाते हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

महाराष्ट्र : मुंबई में मंगलवार दोपहर को रणवीर सिंह की नई फिल्म धुरंधर का ट्रेलर लॉन्च किया गया. यह फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें एक्शन, इंटेंस सीन और संगीत का जबरदस्त मिश्रण दर्शकों को दिखाई देता है. रणवीर सिंह का नया अवतार उनके पुराने खिलजी वाले रूप की याद दिलाता है, जो उनके फैंस के बीच काफी चर्चा में है. उनका यह रूप गंभीर, गुस्सैल और निर्णायक है, जो फिल्म की थ्रिल और रोमांच को बढ़ाता है.

मेजर इकबाल के रूप में दिखाई देते है अर्जुन रामपाल 

आपको बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत फिल्म के सभी मुख्य किरदारों की पहचान से होती है. अर्जुन रामपाल मेजर इकबाल के रूप में दिखाई देते हैं, जिन्हें ‘एंजल ऑफ डेथ’ कहा गया है और जिनका उद्देश्य भारत को ‘हजारों कटों से खून देना’ है. इसके बाद आर माधवन का किरदार भारतीय स्पायमास्टर सान्याल के रूप में सामने आता है, जिनका लुक अजीत डोवल जैसा है. वह मानते हैं कि पाकिस्तानी आतंकियों में घुसपैठ करना ही सही रणनीति है. ट्रेलर में खून-खराबा, अंग उड़ने और धुआँ-धुंध वाले दृश्य दिखाई देते हैं, जिसमें अक्षय खन्ना मावेरिक अंदाज में रिहमान डकैत के रूप में नजर आते हैं. सनी देओल का किरदार एसपी चौधरी असलम फिल्म में रोमांच और भयावहता जोड़ता है.

रणवीर सिंह की एंट्री बेहद दमदार 
रणवीर सिंह के किरदार की एंट्री बेहद दमदार है. वह आतंकियों के खिलाफ खड़े होकर अपने लक्ष्य को पूरा करने का वादा करते हैं. इसके बाद ट्रेलर में एक्शन और गनफायर की मोंटाज दिखाई जाती है, जो दर्शकों को फिल्म की थ्रिलिंग और हाई-एड्रेनालाईन शैली का अनुभव देती है.

रणवीर की भूमिका, दर्शकों को प्रभावित कर रहा
धुरंधर का ट्रेलर लॉन्च पहले सप्ताह निर्धारित था, लेकिन दिल्ली में हुए बम धमाके और धर्मेंद्र की सेहत का ध्यान रखते हुए इसे स्थगित किया गया. फैंस का कहना है कि इंतजार वाकई सार्थक था. रणवीर की ‘एंग्री यंग मैन’ वाली भूमिका और उनका इंटेंस लुक दर्शकों को बेहद प्रभावित कर रहा है. ट्रेलर में फिल्म के सभी स्टार्स की बहुलता और उनकी दमदार एक्टिंग को भी काफी सराहा गया है. फैंस ने रणवीर की इस नई भूमिका को उनकी पिछली फिल्मों की याद दिलाने वाला बताया और उनके अभिनय की प्रशंसा की.

रणवीर ने अपने किरदार का पहला पोस्टर शेयर किया 
ट्रेलर लॉन्च से कुछ घंटे पहले रणवीर ने अपने किरदार का पहला पोस्टर साझा किया और खुद को ‘राथ ऑफ गॉड’ के रूप में पेश किया. फिल्म का निर्देशन और निर्माण अदित्य धर ने किया है, जबकि ज्योति देशपांडे और लोकेश धर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. रणवीर के अलावा फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और पूर्व चाइल्ड स्टार सारा अर्जुन भी हैं. धुरंधर 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है और फैंस इसे लेकर उत्साहित हैं.

calender
18 November 2025, 02:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag