score Card

'लगा था, मैं मर जाऊंगी..' इमरान खान से तलाक पर अवंतिका मलिक का खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की पूर्व पत्नी अवंतिका मलिक ने एक इंटरव्यू में अपने तलाक के बाद के कठिन दौर पर खुलकर बात की.उन्होंने बताया कि शादी टूटने पर उन्हें लगा जैसे उनकी जिंदगी खत्म हो गई हो.आत्मविश्वास की कमी, आर्थिक निर्भरता और सामाजिक दबाव ने उन्हें emotionally तोड़ दिया था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की पूर्व पत्नी अवंतिका मलिक ने हाल ही में अपने तलाक और उससे जुड़े मानसिक संघर्षों पर खुलकर बात की है. अवंतिका और इमरान की शादी 2011 में हुई थी, लेकिन 2019 में दोनों अलग हो गए. अब अवंतिका ने यूट्यूबर जानिस सीक्वेरा के साथ बातचीत में इस कठिन दौर की भावनात्मक कहानी साझा की है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें लगा कि अगर उनकी शादी खत्म हुई तो वे मर जाएंगी.

यह इंटरव्यू उन लोगों के लिए भी एक उम्मीद की किरण है जो रिश्तों के टूटने से जूझ रहे हैं. अवंतिका ने न सिर्फ अपने डर और आत्म-संकोच पर बात की बल्कि यह भी बताया कि कैसे वक्त के साथ उन्होंने खुद को फिर से खड़ा किया.

मुझे लगा था मेरी जिंदगी यहीं खत्म हो जाएगी

बातचीत में अवंतिका मलिक ने कहा, अगर मेरी शादी टूटी तो मैं मर जाऊंगी. मुझे लगता था कि मैं इस आदमी के बिना एक दिन भी नहीं रह पाऊंगी. उन्होंने स्वीकार किया कि उस वक्त उनमें आत्मविश्वास की भारी कमी थी और डर ने उन्हें पूरी तरह जकड़ लिया था. जब हमने तय किया कि अब ये रिश्ता खत्म हो चुका है, मैं ऐसे रोई जैसे किसी अपने की मौत हो गई हो.

मुझे लगा अब सब खत्म हो गया है. मेरी जिंदगी रुक गई है, आगे कुछ नहीं है, उन्होंने भावुक होकर बताया. कमाई नहीं कर रही थी, लेकिन जानती थी कि मैं सड़क पर नहीं आऊंगी. अवंतिका ने बताया कि उस समय वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर नहीं थीं, लेकिन उन्हें अपने सामाजिक विशेषाधिकार का एहसास था. मैं कमाई नहीं कर रही थी उस समय, लेकिन मुझे पता था कि मैं सड़क पर नहीं आऊंगी. मैं प्रिविलेज्ड थी, लेकिन डर बहुत गहरा था, उन्होंने स्वीकार किया.

सबको लगा जैसे हमने उन्हें निराश कर दिया

तलाक के बाद अवंतिका को सबसे ज्यादा गिल्ट इस बात का था कि उन्होंने अपने करीबियों को निराश कर दिया. लोग कहते थे 'ये तो गोल्डन कपल थे, हमेशा साथ रहते थे, खुश रहते थे. ये भी हार गए?' मुझे लगा जैसे मैंने सबको निराश कर दिया है, उन्होंने कहा कि अवंतिका ने बताया कि इस बोझ को उतारने में उन्हें बहुत वक्त लगा.

बचपन के प्यार से टूट गया रिश्ता

इमरान और अवंतिका बचपन के दोस्त थे और लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है. इमारा मलिक खान, जिसका जन्म 9 जून 2014 को हुआ था.

अब इमरान की जिंदगी में नई शुरुआत

अवंतिका से अलग होने के बाद इमरान खान अब अभिनेत्री लेखा वॉशिंगटन को डेट कर रहे हैं. दोनों 2020 से रिलेशनशिप में हैं और एक ही सोशल सर्कल का हिस्सा हैं.

calender
20 April 2025, 06:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag