पहली नजर में अमिताभ बच्चन को दिल दे बैठी थी जया, फिर एक शर्त के कारण हुई शादी 

Amitabh Bachan- Jaya Bachan Wedding Anniversary: हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपनी शादी की 50 वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर आज हम आपको उनकी शादी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं।

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Amitabh Bachan- Jaya Bachan 50th Wedding  Anniversary: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी मनोरंजन जगत की सबसे अच्छी जोड़ी मानी जाती है। दोनों की प्रेम कहानी और शादीशुदा जिंदगी अक्सर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते रहता है। आज दोनों की शादी को पूरे 50 साल हो गए हैं।  शादी के सालगिरह के उपलक्ष्य में हम आपको उनके शादी से जूड़ी रोचक बात बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का रिश्ता बेहद खास है, दोनों एक दूसरे के का हमेशा सपोर्ट करते हैं, जया और अमिताभ बच्चन की पहली मुलाकात की बात करें तो उनकी पहली मुलाकात पुणे के एक फिल्म इंस्टीट्यूट में हुआ था, जहां दोनों की नजरे आपस में टकराई हालांकि , इस दौरान इन दोनों की आपस में बात नहीं हो पाई।

पहली बार कब हुई जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की बात- 

कई सालों बाद अमिताभ और जया की मुलाकात एक बार फिर फिल्म गुड्डी के सेट पर हुई। इस दौरान जया बच्चन, अमिताभ बच्चन की शानदार पर्सनालिटी को देखते ही इंप्रेस हो गई थी। हालांकि एक्ट्रेस को सबसे खास बात यह लगी कि वह हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। 

ऐसे हुआ जया को अमिताभ बच्चन से प्यार-

गुड्डी के सेट पर मिलने के बाद से ही जया, अमिताभ बच्चन से काफी ज्यादा इंप्रेस हो गई थी जिसके बाद दोनों की मुलाकात का सिलसिला भी बढ़ता गया और दोनों एक दूसरे के करीब आते गए। जब दोनों के इश्क परवाने चढ़ रहे थे उस समय जया एक मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी थी लेकिन अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे।

जंजीर में जया ने निभाया बिग बी का साथ-

जया और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी में जंजीर फिल्म बेहद खास माना जाता है, क्योंकि बिग बी लगातार कई फिल्में फ्लॉप दे चुके थे जिसके बाद उनके साथ काम करने के लिए कोई भी एक्ट्रेस तैयार नहीं थी। उस कड़ी में जया ने फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए हामी भरी। और इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के किस्मत का दरवाजा खोल दिया।

अमिताभ बच्चन के सामने पिता हरिवंश राय बच्चन ने रख दी ऐसी शर्त-

फिल्म जंजीर की शूटिंग के दौरान स्टारकास्ट ने डिसाइड किया था की, अगर फिल्म हिट हो जाएगी तो लंदन ट्रिप पर जाएंगे। जंजीर रिलीज होते ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई जिसके बाद लंदन जाने की प्लानिंग होने लगी। बिग बी ने अपने घर में बताया कि वह दोस्तों के साथ लंदन ट्रिप पर जा रहे हैं तो उनके पिता ने पुछा कौन-कौन जा रहे हैं, उसके बाद बिग बी ने अपने दोस्तों के साथ जया का भी जिक्र किया जिसके बाद हरिवंश राय बच्चन ने जाने से साफ मना कर दिया।

फिर ऐसे हुई चट मंगनी पट ब्याह-

बिग बी के पिता ने कहा कि, एक लड़की के साथ तुम लंदन नहीं जा सकते हो और अगर जाना है तो पहले शादी करो फिर जाना। फिर क्या फिल्म जंजीर हिट होने से अमिताभ बच्चन स्टार बन ही गए थें, उन्होंने जया को शादी के लिए प्रपोज किया, जया ने भी हां कर दी और दोनों की शादी 3 जून 1973 को परिवार वालों के बीच पूरे रीति-रिवाज से हुई।   

calender
01 June 2023, 01:26 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो