score Card

‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ से आरजे महवश की बॉलीवुड एंट्री, पंचायत के सचिव जी होंगे साथ

महवश अपनी पहली फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हाल ही में कर दी गई है. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और आरजे महवश अब बड़े पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं. महवश अपनी पहली फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हाल ही में कर दी गई है. 

लीड रोल में होंगे जितेंद्र कुमार 

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें महवश के साथ पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सचिव जी के किरदार में नजर आने वाले जितेंद्र कुमार भी लीड रोल में होंगे. आरजे महवश सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी लोकप्रिय हैं और इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद उनकी लाइमलाइट में बढ़ोतरी हुई थी. 

इस दौरान उनके और चहल के डेटिंग की अफवाहें भी खूब उड़ीं, लेकिन महवश ने खुद इन सभी खबरों को खारिज कर दिया था. लंबे समय तक सुर्खियों में रहने के बाद अब उनका बॉलीवुड डेब्यू तय हो गया है, जो उनके फैंस के लिए खास तोहफा साबित होगा.

फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम

इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा, जिन्होंने कई हिट फिल्मों और डांस प्रोजेक्ट्स को निर्देशित किया है. फिल्म के लेखक हैं प्रदीप सिंह, जबकि निर्देशन का जिम्मा जयेश प्रधान ने संभाला है. संगीत की जिम्मेदारी नेशनल अवॉर्ड विजेता इस्माइल दरबार ने संभाली है, जो फिल्म में भावनाओं को और भी गहराई देने वाला है. फिल्म का निर्माण ईशान शिल्पी वर्मा, विशाल त्यागी और अनवर अली खान ने कुरी स्टूडियो और शाइशा मोशन पिक्चर्स के सहयोग से किया है.

फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. निर्माता और डायरेक्टर की टीम ने फिल्म की कहानी, संगीत और कलाकारों के चयन पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि महवश का डेब्यू दर्शकों के लिए यादगार साबित हो.

फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो और सोशल मीडिया हंगामा

फिल्म का अनाउंसमेंट एक छोटे वीडियो के जरिए किया गया, जो सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का विषय बन गया. रेमो डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'गुलाब और नगमा की मोहब्बत. एक ऐसी मोहब्बत जिसकी जान कम है, लेकिन जुनून ज़्यादा है. गुलाब में मोहब्बत का कीड़ा है और नगमा में कुदरत का जादू. दिल धड़कता है, कहानी मोड़ लेती है और प्यार अपनी ज़िद दिखाता है. प्रजेंट है – टेढ़ी हैं पर मेरी हैं'

इस वीडियो में महवश के किरदार नगमा और जितेंद्र कुमार के किरदार गुलाब हकीम की झलक दिखाई गई है. हालांकि, आरजे महवश की वास्तविक झलक वीडियो में अभी नहीं दिखाई गई, जबकि जितेंद्र कुमार केवल एक तस्वीर में नजर आए. वीडियो का फोकस फिल्म के मेकर्स और लीड कास्ट का परिचय कराने पर रहा.

फिल्म की कहानी और किरदारों की भूमिका

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से गुलाब और नगमा के इर्द-गिर्द घूमती है. गुलाब हकीम और नगमा के किरदारों के माध्यम से प्रेम, जुनून और जीवन की उलझनों को पर्दे पर उतारा जाएगा. रेमो डिसूजा की प्रस्तुति में यह फिल्म दर्शकों को रोमांटिक और इमोशनल अनुभव देने का प्रयास करेगी.

इस फिल्म के साथ आरजे महवश का बॉलीवुड में डेब्यू निश्चित रूप से उनकी करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होने वाला है. सोशल मीडिया की दुनिया से सीधे बड़े पर्दे तक पहुंचने वाली महवश दर्शकों को अपनी अभिनय क्षमता और करिश्माई उपस्थिति से प्रभावित करने के लिए तैयार हैं.

calender
10 December 2025, 07:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag