कपिल शर्मा का शो टीवी से हटकर नेटफ्लिक्स पर शिफ्ट, फैन भड़के... शिकायत की तो मिला ऐसा जवाब
अब कपिल शर्मा का धमाकेदार कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर आ गया है. पहले पूरा परिवार सोफे पर सटकर बैठता था, एक साथ ठहाके लगाता था, चाय की चुस्कियां लेते हुए. अब तो हर कोई अपने फोन-लैपटॉप पर अकेले हेडफोन लगाकर हंस रहा है.

नई दिल्ली: देश के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा भले ही अब टीवी से हटकर OTT पर आ गए हों, लेकिन दर्शकों के दिलों में आज भी उनका वही पुराना ‘फैमिली टाइम कॉमेडी’ वाला अंदाज गहराई से बसा हुआ है. पहले हर शनिवार-रविवार टीवी पर आने वाले द कपिल शर्मा शो को पूरा परिवार साथ बैठकर देखता था, लेकिन शो के नेटफ्लिक्स पर एक्सक्लूसिव होने के बाद दर्शकों को वह पुरानी भावनात्मक जुड़ाव वाली फीलिंग मिस होने लगी है.
इसी बदलाव को लेकर एक फैन ने सीधे कपिल शर्मा से शिकायत की, जिस पर कॉमेडियन ने भी अपनी चिर-परिचित शैली में मजेदार जवाब दिया. हालांकि फैंस का कहना है कि सुविधा से देखने की खुशी अपनी जगह है, लेकिन परिवार के साथ बैठकर हंसने वाला माहौल आज भी अमूल्य है.
फैन ने की शिकायत, कपिल शर्मा ने दिया जवाब...
एक फैन ने कपिल शर्मा को X पर टैग करते हुए लिखा कि जब द कपिल शर्मा शो टीवी पर आता था तो हर घर में शनिवार-रविवार का प्लान फिक्स होता था. सब साथ बैठकर देखते थे. लेकिन OTT पर आने के बाद हम लोग अब साथ नहीं देख पाते. कपिल ने जवाब में लिखा कि लेकिन अब तो अपनी सुविधा के हिसाब से देख सकते हो ना. उनके इस जवाब पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुविधा के बावजूद फैमिली टाइम की अहमियत ज्यादा होती है.
कपिल शर्मा ने टीवी पर अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से ऐसी पहचान बनाई कि हर घर में उनका शो एक परंपरा जैसा बन गया. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (कलर्स): जून 2013- जनवरी 2016. इसके बाद 2024 में कपिल ने पूरी तरह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की ओर रुख किया और नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो लॉन्च किया, जो दुनियाभर में उपलब्ध है.
But now I think you can watch according to your schedule https://t.co/YwZVkaYgdO
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 8, 2025
नेटफ्लिक्स शो का नया सीजन होगा रिलीज
कपिल शर्मा ने हाल ही में घोषणा की है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 4 जल्द ही आने वाला है. इस सीजन में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी उनके साथ दिखाई देंगे.
सिल्वर स्क्रीन पर भी बड़ी वापसी
कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. अब्बास-मस्तान की इस फिल्म में उनके साथ मनजोत सिंह, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयेशा खान नजर आएंगे. फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


