score Card

100 करोड़ क्लब में एंट्री लेते ही ‘धुरंधर’ को जोरदार झटका! सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ का नुकसान

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ तो फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर आग उगल रही है. थिएटर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, टिकट विंडो पर हल्ला, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ लग रहा है जैसे पूरा देश सिर्फ़ यही फिल्म देखने निकला हो. संडे को धमाकेदार 44.80 करोड़ कमाने के बाद से सब सोच रहे थे कि मंडे को भी उसी रफ्तार में रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की थी, और शुरुआती तीन दिनों में इसकी कमाई ने उम्मीदों से भी ज्यादा रफ्तार पकड़ी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 28.60 करोड़ के साथ शुरुआत की थी, जिसके बाद वीकेंड तक आते-आते यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया. इस जबरदस्त ग्रोथ ने सोशल मीडिया पर भी खूब हलचल मचाई है.

फिल्म की सक्सेस के पीछे निर्देशक आदित्य धर की मेहनत को फैंस और ट्रेड एक्सपर्ट्स खूब सराह रहे हैं. हालांकि असली परीक्षा मंडे की कमाई को माना जाता है, क्योंकि वीकडेज में फिल्मों की रफ्तार अक्सर धीमी पड़ जाती है. ‘धुरंधर’ के साथ भी ऐसा ही हुआ और चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई.

मंडे को ‘धुरंधर’ की कमाई कितनी गिरी?

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ ने चौथे दिन 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दिन जहां कमाई 28.60 करोड़, दूसरे दिन 33.10 करोड़, और तीसरे दिन 44.80 करोड़ रही, वहीं तीन दिनों में कुल कलेक्शन 106.50 करोड़ पर पहुंचा था. चौथे दिन के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस आंकड़ा 130 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म ने मजबूत प्रदर्शन किया और 34 करोड़ का बिजनेस दर्ज किया था.

अक्षय खन्ना ने कैसे जीता दर्शकों का दिल?

फिल्म में दमदार माहौल बनाने का श्रेय बड़ी हद तक अक्षय खन्ना को दिया जा रहा है. ‘रहमान डकैत’ के किरदार में उनका लुक, स्टाइल, एक्सप्रेशंस और खौफनाक अंदाज़ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. उनके कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं.

इन फिल्मों से पीछे रह गए रणवीर सिंह

चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘धुरंधर’ कुछ बड़ी फिल्मों से पीछे रह गई है. इस साल रिलीज हुई ‘छावा’ और ‘सैयारा’ दोनों ने चौथे दिन 24 करोड़ का बिजनेस किया था, जो ‘धुरंधर’ से 1 करोड़ ज्यादा है. वहीं रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने चौथे दिन 40 करोड़ की विशाल कमाई की थी. रणवीर सिंह अपनी ही फिल्म ‘पद्मावत’ के चौथे दिन के कलेक्शन को भी पार नहीं कर पाए हैं.

calender
09 December 2025, 08:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag