score Card

कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार के लिए हो जाएं तैयार! अगले दो दिनों में करवट लेगा मौसम, IMD का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में अगले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ेगी, न्यूनतम तापमान 6–7 डिग्री तक गिर सकता है. 10–14 दिसंबर के बीच घना कोहरा रहने की संभावना है. उत्तर भारत, राजस्थान, पंजाब-हरियाणा में शीतलहर जारी है, जबकि दिल्ली में प्रदूषण स्तर 300–350 पर बना हुआ है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में दिसंबर की शुरुआत भले ही हल्की ठंड के साथ बीती हो, लेकिन अब मौसम अचानक करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान तेजी से घटकर 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं अधिकतम तापमान भी थोड़ा कम होकर लगभग 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तापमान में यह गिरावट शीतलहर को और तेज़ करेगी, जिससे दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा.

10 से 14 दिसंबर तक कोहरा और ठिठुरन बढ़ने की संभावना

अगले सप्ताह दिल्ली में मौसम का असर और गहराने वाला है. पूर्वानुमान के मुताबिक 10 से 14 दिसंबर के बीच कई इलाकों में घना या आंशिक कोहरा छाया रहने के संकेत हैं. इससे सुबह और रात के समय दृश्यता में कमी आएगी, जबकि दिन में भी ठंडक बनी रह सकती है.

नोएडा और गाजियाबाद में भी तापमान नीचे खिसकने की पूरी संभावना है. दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के आसपास रह सकता है, जिससे सुबह-सुबह ठिठुरन बढ़ेगी.

देश के कई हिस्सों में शीतलहर का असर

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि 9 से 12 दिसंबर तक मध्य, पूर्वी और उत्तरी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा. उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाके 10 से 12 दिसंबर तक ठंडी हवाओं के दायरे में रहेंगे.

उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं अगले तीन दिनों में यह कमी बढ़कर 2 से 4 डिग्री तक पहुंच सकती है. तापमान में लगातार हो रही यह गिरावट कई स्थानों पर पाला गिरने की स्थिति पैदा कर सकती है.

राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की ठंड

सीकर जिले का फतेहपुर राज्य के सबसे ठंडे क्षेत्रों में शामिल रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नागौर, बीकानेर, चुरु और अलवर में भी तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच बना हुआ है. करौली और पिलानी में भी शीतलहर का असर साफ महसूस किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा आधार शिविर सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया, जहाँ तापमान माइनस 4.3 डिग्री तक गिर गया.

पंजाब, हरियाणा और मध्य भारत में भी ठंड का असर

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी कई स्थानों पर शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली में बढ़ी ठंड, प्रदूषण की समस्या बरकरार

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो एक दिन पहले के 6.8 डिग्री से थोड़ा ज्यादा जरूर है लेकिन सामान्य से 1.6 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 300 से 350 के बीच मंडरा रहा है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

calender
09 December 2025, 07:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag