यूपी, पंजाब से लेकर राजस्थान तक शीतलहर का कहर, अगले पांच दिन कैसा रहेगा ठंड का असर, मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड बढ़ रही है. दिल्ली में तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है और आने वाले दिनों में और गिरावट की उम्मीद है. कई राज्यों में कोहरा और शीतलहर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड अपने चरम पर पहुंचने लगी है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में तापमान तेजी से गिर रहा है, जिसके कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है. रात के समय कई इलाकों में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, जबकि दिन में भी सर्द हवाओं का असर लगातार महसूस किया जा रहा है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है, जो सर्दियों की शुरुआती तीव्रता को दर्शाता है.

दिल्ली में तापमान लगातार गिरावट पर

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बुधवार सुबह 5:30 बजे दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. विभाग का अनुमान है कि आने वाले पांच दिनों तक राजधानी में तापमान इसी स्तर पर बने रहने की संभावना है. इसका मतलब है कि फिलहाल सर्दी से राहत मिलने के आसार बहुत कम हैं.

दिन में हल्की धूप, सुबह-शाम बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अगले पांच दिनों का विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान लगातार 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. हल्के कोहरे की स्थिति भी लगातार बनी रहने की उम्मीद है, जिससे सुबह और देर रात के समय ठंड का असर और अधिक बढ़ सकता है.

दिल्ली का पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान

7 दिसंबर-  अधिकतम 24°C, न्यूनतम 9°C,  हल्का कोहरा

8 दिसंबर-  अधिकतम 25°C, न्यूनतम 9°C, हल्का कोहरा

9 दिसंबर-  अधिकतम 24°C, न्यूनतम 8°C, हल्का कोहरा

10 दिसंबर- अधिकतम 24°C, न्यूनतम 8°C, हल्का कोहरा

11 दिसंबर- अधिकतम 25°C, न्यूनतम 7°C, हल्का कोहरा

11 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जिससे ठंड में थोड़ी और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

हिमाचल से लेकर राजस्थान तक शीतलहर

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आज घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कोहरा बढ़ने से दृश्यता प्रभावित हो सकती है, जिसका असर यातायात पर भी पड़ेगा. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने के आसार हैं. सुबह और शाम की तेज ठंडी हवाएं इन क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ा सकती हैं.

 

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag