कैंपस से कैमरे तक का सफर… 42 की उम्र में थम गई शेफाली की धड़कनें
42 साल की एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं शेफाली ने ‘बिग बॉस 13’ में दमदार मौजूदगी दर्ज कराई थी. उनके निधन ने फैंस और इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है.

शुक्रवार, 27 जून 2025 को दिल का दौरा पड़ने से 42 साल की शेफाली जरीवाला का अचानक निधन हो गया. उनके यूं असमय चले जाने से बॉलीवुड और उनके फैंस गहरे सदमे में हैं. एक ऐसा चेहरा, जिसने 2000 के दशक की शुरुआत में सिर्फ एक गाने से घर-घर में पहचान बना ली थी.
साल 2002 में जब डीजे डॉल का रीमिक्स गाना ‘कांटा लगा’ आया, तो उसमें एक बोल्ड अंदाज़ में डांस करती लड़की ने सबका ध्यान खींचा. वो लड़की थीं शेफाली जरीवाला. गुजरात के एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाली और कंप्यूटर इंजीनियरिंग की छात्रा शेफाली के लिए यह गाना लाइफ चेंजिंग साबित हुआ. कॉलेज कैंपस से सीधा म्यूजिक वीडियो में एंट्री और फिर रातों-रात 'कांटा लगा गर्ल' बन जाना – ये कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी.
सफलता के साथ आई आलोचना और बीमारी
'कांटा लगा' ने जहां शोहरत दिलाई, वहीं शेफाली को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. कई संस्थाओं ने सेंसर बोर्ड से शिकायत की. इसी बीच यह भी सामने आया कि शेफाली 15 साल की उम्र से मिर्गी (Epilepsy) की मरीज थीं, जिसके चलते उन्हें बार-बार दौरे पड़ते थे. इस बीमारी ने उनके करियर पर सीधा असर डाला और कई मौके उनके हाथ से फिसल गए.
फिल्मों में छोटी लेकिन यादगार मौजूदगी
शेफाली ने 2004 में सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में ‘बिजली’ का किरदार निभाया. इसके अलावा उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज़ और एक कन्नड़ फिल्म में भी काम किया, लेकिन 'कांटा लगा' जैसी सफलता दोबारा नहीं मिली.
पर्सनल लाइफ में भी उठापटक
साल 2004 में शेफाली ने संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की, लेकिन 2009 में उनका तलाक हो गया. बाद में उन्होंने अभिनेता पराग त्यागी से शादी की और उनके साथ एक स्थिर जीवन बिताने की कोशिश की.
‘बिग बॉस 13’ से नई पहचान
2019 में शेफाली ने ‘बिग बॉस 13’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री से जोरदार वापसी की. शो में उनकी सादगी, आत्मविश्वास और स्पष्टता को खूब सराहा गया. सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज जैसे मजबूत कंटेस्टेंट्स के बीच भी शेफाली ने अपनी अलग पहचान बनाई.
एक रिमिक्स जो अधूरा रह गया
शेफाली सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थीं और अपनी जिंदगी को खुद की शर्तों पर जीती थीं. उनके साथी और 'बिग बॉस' में मुंहबोले भाई हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा—“‘कांटा लगा’ की धुन जब भी बजेगी, शेफाली का चेहरा याद आएगा.”


