score Card

Kader Khan Death Anniversary: मुश्किल भरा था कादर खान का अंतिम समय, व्हील चेयर पर गुजरा कई साल

Kader Khan Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कादर खान का अंतिम समय काफी मुश्किल भरा था. तो चलिए उनके पुण्यतिथि पर उनके जीवन के बारे में दिलचस्प बाते जानते हैं.

Kader Khan Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शुमार कादर खान आज ही के दिन अलविदा को कह दिए. कादर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के वो कलाकार थे जिन्होंने कई फिल्मों में अपना योगदान दिए हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के 45 साल बॉलीवुड को दिए हैं.

अपने जमाने के लगभग सभी दिग्गज कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया है. भले ही कादर खान हमारे बीच नहीं है लेकिन अपनी अदाकारी से अभी भी लाखों करोड़ों दिलों में जिंदा है. आज भी उनकी फिल्में लोग टीवी पर देखते हैं. 31 दिसंबर 2018 को 81 साल की उम्र में कादर खान दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे तो चलिए उनके पुण्यतिथि के मौके पर उनके बारे कुछ रोचक बाते जानते हैं.

कादर खान का शुरुआती सफर-

कादर खान का जन्म 22 जनवरी 1937 को काबुल में हुआ था हालांकि वो मुंबई में पले बढ़े और यही से पढ़ाई भी किए. कादर ने फिल्म दाग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और राशी जैसे कलाकार थे. उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है. वो ना केवल एक्टर थे बल्कि एक अच्छे लेखक भी थे. उन्होंने लगभग 200 फिल्मों के लिए डायलॉग भी लिखे थे.

मुश्किल भरा था कादर खान का अंतिम समय-

कादर खान का अंतिम समय काफी मुश्किलों भरा था. दरअसल, साल 2015 में उनके घुटनों का ऑपरेशन हुआ जिसके बाद उन्हें चलने फिरने में दिक्कत परेशानी होने लगी थी जिस वजह से व्हीलचेयर पर रहने लगे. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें मेमोरी लॉस की परेशानी भी थी जिसके चलते उन्हें कुछ याद नहीं रहता था. 31 दिसंबर 2018 को कनाडा में कादर खान ने अंतिम सांस ली थी. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में थी.

calender
30 December 2023, 09:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag