रिलीज से पहले विवादों में कमल हासन की 'Thug Life', हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा
कमल हासन की फिल्म 'Thug Life' को कर्नाटक में रिलीज करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अभिनेता से माफी की मांग की है.

दक्षिण भारतीय सुपरस्टार कमल हासन की आगामी फिल्म 'Thug Life' के रिलीज होने से पहले ही विवादों का दौर शुरू हो गया है. कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने एक्टर के कन्नड़ भाषा पर दिए गए बयान को लेकर आपत्ति जताते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. साथ ही, 24 घंटे में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है. इस विवाद के बीच, कमल हासन ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर राज्य में फिल्म की 5 जून को रिलीज की अनुमति और सुरक्षा की मांग की है.
ये विवाद तब शुरू हुआ जब कमल हासन ने कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है. इस बयान को कन्नड़ समर्थक संगठनों ने अपमानजनक मानते हुए विरोध शुरू कर दिया और राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करने की मांग की.
कमल हासन ने मांगी फिल्म रिलीज के लिए सुरक्षा
कमल हासन की कंपनी 'राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल' के सीईओ के माध्यम से दाखिल की गई याचिका में उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार, पुलिस विभाग और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को 'Thug Life' की स्क्रीनिंग को रोकने से रोका जाए. इसके साथ ही, उन्होंने फिल्म की रिलीज के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की है.
KFCC का सख्त रुख
कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरसिंहुलु ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमने कमल हासन को 24 घंटे का समय दिया है ताकि वो अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग सकें. ये मांग प्रोकन्नड़ संगठनों और कर्नाटक सरकार के पत्र के बाद रखी गई है. अगर वो माफी नहीं मांगते, तो उनकी फिल्म कर्नाटक के किसी भी थिएटर में नहीं दिखाई जाएगी. 100% पक्का है, बिना माफी के फिल्म रिलीज नहीं होगी.
'गलत नहीं हूं तो माफी नहीं मांगूंगा': कमल हासन
कमल हासन ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा है कि वो लोकतंत्र और कानून का सम्मान करते हैं और अगर उन्होंने कोई गलती नहीं की है, तो वे माफी नहीं मांगेंगे. आगे कहा कि ये एक लोकतांत्रिक देश है. मैं न्याय और कानून के शासन का समर्थन करता हूं. मुझे कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश से सच्चा प्रेम है. अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा, अगर नहीं तो नहीं मांगूंगा. कमल हासन का ये बयान उन्होंने चेन्नई में डीएमके मुख्यालय के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान दिया.
फिल्म 'Thug Life' में कौन-कौन हैं?
मणिरत्नम द्वारा निर्देशित 'Thug Life' में कमल हासन के साथ त्रिशा कृष्णन और सिलंबरासन टीआर जैसे चर्चित सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी और अन्य भाषाओं में रिलीज़ किया जाना है, लेकिन कर्नाटक में इसके भविष्य पर फिलहाल अनिश्चितता बनी हुई है.


